Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Mar-2024

कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट ने एबी फार्म के साथ जमा किया मुर्हुत का नामांकन पूर्व सांसद उड़ा रहे नियमों की धज्जियां नंबर प्लेट गलत लगाकर भर रहे फर्राटे होली में जमकर उड़ा रंग-गुलाल एक दूसरे को तिलक लगाकर दी बधाईयां बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत सम्राट सरस्वार ने नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व २६ मार्च को अपने समर्थकों व कांग्रेसियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एबी फार्म के साथ मुर्हुत का नामांकन फार्म जमा किया है। वे २७ मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग श्रंगार सहित कांग्रेसियों की प्रमुख उपस्थिति में जुलूस के साथ नामांकन फार्म जमा करेंगे। वहीं कांग्रेस से सम्राट सरस्वार को टिकट मिलते ही नाराज कांग्रेसियों ने टिकट में बदलाव कर हिना कावरे को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के दिग्गजों ने दिल्ली का रूख किया है। दिल्ली में आलाकमान से मिलकर सम्राट को दी गई टिकट में बदलाव किये जाने की चर्चा करने की जानकारी है। बालाघाट. पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर शहर के प्रमुख चौराहों सहित जांच नाका में भी वाहनों को रोककर जांच कर नियम विरूद्ध वाहन का परिचालन होने पर चालक के खिलाफ जुर्माना कार्यवाही की जाती है। जिसमें अधिकांश गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों पर ही कार्यवाही होती है और रसूखदारों को छोड़ दिया जाता है। इसी तरह का मामला सामने आया है कि जिले के पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत की चौपहिया वाहन जो काफी समय से तीन नंबर का ही गलत नंबर प्लेट लगाकर चल रही थी लेकिन यातायात विभाग व जिला परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मंगलवार को पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूर्व सांसद से चर्चा करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया और तत्काल ही अपने वाहन को नंबर प्लेट सही कराया गया। बालाघाट। प्रेम व भाईचारे एवं रंगो का पर्व होली जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को देर रात तक होलिका दहन किया गया व दूसरे दिन सोमवार व मंगलवार को धुरेंडी के दिन लोगों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लिया। छोटे बड़े सभी ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर का तिलक लगाकर चरण छूकर आर्शीवाद लिया व गले मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। होली पर्व के धुरेंड़ी के दिन २५ मार्च को रंग गुलाल खेलकर खुशियां मनाने के बाद नदी नहाने गये एक युवक की गहरे पानी में चले जाने से जल समाधि बन गई। जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गई। ये हादसा वैनगंगा नदी के गर्रा रेलवे पुलिया के नीचे घटित हुआ। जब मृतक डालीराम पिता हुकुमचंद पचोरी २० वर्ष निवासी वारा थाना वारासिवनी सोमवार की दोपहर रंग खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ वैनगंगा नदी में रेलवे पुल के नीचे नहाने गया था। जो नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। जिसकी जानकारी मृतक के साथियों ने पुलिस को दी। जिससे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त जानकारी एसडीईआरफ व होमगार्ड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीईआरफ की टीम मौके स्थल पर पहुंची। जिनके द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर करीब आधा घंटे में युवक के शव का पानी से बाहर निकाल लिया गया और पुलिस के सुर्पुद किया गया।