Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Mar-2024

MP Evening News Bulletin - मध्य प्रदेश में स्कूल की किताबों में बदलाव | EMS TV 26-Mar-2024 नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र से मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग पाठ्य पुस्तकों में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। अब नए सत्र में भगवान परशुराम के बारे में 8वीं के हिंदी विषय में पढ़ाया जाएगा। जबकि 5वीं कक्षा में सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले से जुड़ प्रसंगों को जोड़ा गया है। सत्र 2025 से जनजातीय नायक रहे शंकर शाह और रघुनाथ शाह को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया है। #ज्योतिरादित्यसिंधिया सिंधिया को लेकर उमा भारती भावुक मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भावुक हो गईं. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे हमेशा से चाहती थीं कि ज्योतिरादित्य बीजेपी में शामिल हो जाएं. उमा भारती ने एक्स पर बताया - बताया कि राजमाता यानी विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें राजनीति में स्थान दिलाया. उमा भारती राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पांचवीं बेटी की तरह थीं जो सबसे प्रिय थी। #महाकाल_मंदिर के गर्भगृह में लगी आग के बाद सख्ती उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 30 मार्च को रंगपंचमी के दौरान भक्तों को बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं होगी. जिला प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में लगी आग के बाद यह फैसला लिया है. सोमवार को मंदिर में आग लगने से सेवकों सहित 14 पुजारी झुलस गए थे. एमपी में राम के चरण स्थानों को बनाएंगे तीर्थ - सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर के बिलहरा में नारी शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉक्टर मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान राम और कृष्ण ने अपने चरण रखे उन स्थानों को तीर्थ बनाया जाएगा। यह काम हमारी सरकार करेगी। सिंधिया को हराने मैदान में आए जयवर्धन सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है लेकिन अब दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जयवर्धन सिंह गुना के राघोगढ़ से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें गुना जैसी महत्वपूर्ण सीट की जिम्मेदारी दी गई है. ईडी ने 121 नेताओं पर कार्रवाई की इसमें 115 विपक्ष के- जीतू पटवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर आंकड़े जारी कर भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। पटवारी ने कहा कि ईडी ने 121 नेताओं पर कार्रवाई की। इसमें 115 विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि प्रधानमंत्री को विपक्ष के नेता पसंद नहीं हैं। मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता जिसने आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियां हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान जारी कर कहा कि मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता हूं जिसने आदिवासी अंचल की बहन को राष्ट्रपति बनाया। लट्‌ठमार होली की चेतावनी देना महिला SI को पड़ा भारी मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लेडी सब इंस्पेक्टर का लठमार होली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर एक छात्रा ने मुख्यमंत्री चुनाव आयोग को ट्वीट किया है। जिसमें वो सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रही है। वायरल वीडियो को लेकर एडिशनल डीसीपी ने कहा मामले में डीसीपी जांच कर रहे है। आरजीपीवी घोटाले में आरोपी रजिस्ट्रार का फर्जीवाड़ा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ने विश्वविद्यालय के करोड़ों रुपए निजी बैंक में रखने के लिए बनाई गई नोटशीट में भी फर्जीवाड़ा किया था। सरकारी ऑडिट में घोटाला उजागर न हो इसके लिए आरएस राजपूत और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा ने मिलकर काम किया था। आरएस राजपूत ने वित्त नियंत्रक के साथ मिलकर दोनों चेकों में हस्ताक्षर किए थे और आरबीएल बैंक के खाते में राशि जमा कराने की नोटशीट चलाई। #mpeducationnews #madhyapradeshnews #crime_news #socialmedia