Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Mar-2024

1. खरीदी करने निकले थे एसएसटी ने जप्त किए 2 लाख नागपुर रोड स्थित चैक पोस्ट नाके में एस एस टी और थाना कोतवाली की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक के पास से बैग में 2 लाख 18 हजार रुपए कैश बरामद किया गया। युवकों द्वारा बताया गया कि जेवरात खरीदी करने के लिए गए हुए थे दुकान बंद होने के कारण वापस लौटते समय कैश साथ में था चेकिंग के दौरान उसे चेक पोस्ट पर जप्त कर लिया गया। 2. कल आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का कल दोपहर 2 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। 26 मार्च को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ एवं कमलनाथ सपरिवार छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ व श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद पुराना बस स्टैण्ड मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में विशाल जनसभा में सम्मिलित होंगे। 3. मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति मे बंटी भरेंगे नामांकन भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा स्थानीय दशहरा मैदान में दोपहर साढ़े बारह बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। 4.जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से सब्जी विक्रेता परेशान निगम द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं वही सब्जी विक्रेताओं ने अपनी परेशानियां बताते हुए जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से साफ़ इनकार कर दिया। फुटकर व्यापारियों का कहना है कि जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से उनकी आय नहीं हो पाती है बल्कि वे कर्ज में डूब जाते हैं। 5. तेज रफ़्तार ट्रक हुआ हादसे का शिकार छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर सिल्लेवानी के पास तेज रफ्तार ट्रक हादसे का शिकार हो गया। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। जानकारी है कि बाइक सवार छिंदवाड़ा से नागपुर की तरफ जा रहे थी तभी उनको ओवरटेक करते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक नागपुर की तरफ निकला और सिल्लेवानी घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक सवारों ने उसका वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है। 6. राजा रैंचो ने दर्शकों को खूब हंसाया होलिका दहन के एक दिन पहले हास्य व्यंग्य से भरपूर कार्यक्रम हरामखाऊ सम्मेलन में लाफ्टर चैलेंज के विनर राजा रैंचो ने शहर वासियों को खूब गुदगुदाया। दशहरा मैदान में आयोजित इस हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का यहा 32वां वर्ष था जिसमें लाफ्टर चैलेंज के बिना राजा रांचुने अपनी मिमिक्री से उपस्थित दर्शकों को खूब हंसाया वहीं राजनीतिक हालातो पर राजा रेंचो ने खूब व्यंग किया जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब ठहाके लगाए। 7. चेकपोस्ट पर पिस्टल के साथ धराया युवक आगामी लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अलर्ट मोड पर है इसी के बीच कोतवाली पुलिस की टीम ने नागपुर रोड स्थित सर्रा चैक पोस्ट पर एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग दौरान आरोपी अमन विश्वकर्मा गुलाबरा गली नंबर 7 के कब्जे से अवैध अग्नेश शस्त्र एक पिस्टल मैगजीन एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 8. ड्यूटी पर सो रहे अधिकारियों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस बीते दिनों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी मनीष खत्री आचार संहिता के चलते शहर के विभिन्न जांच नाकों और बैरियरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां पर इमलीखेड़ा कुलबेहरा नदी के पास जांच बेरियर में निरीक्षक के दौरान ड्यूटी में तैनात दो अधिकारी सोते हुए मिले थे। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने उन्हें कारण बताओं नोटिस थमाया है वही तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण ना देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। 9. निगमायुक्त कर रहे लोगो को मतदान के लिए जागरूक नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय आज कामठी विहार पहुंचे जहां निगमायुक्त ने रहवासी कल्याण संघ के सदस्यो से मुलाकात की। निगमायुक्त द्वारा चुनाव की तारीख एवं वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत आयुक्त द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। निगम के स्वीप प्लान गतिविधि दल द्वारा धरम टेकडी के मॉर्निंग जॉगिंग ग्रुप एवं वर्धमान सिटी के रहवासी कल्याण संघ के सदस्यो से भी अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करने की अपील करते हुए शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर निगम सहायक यंत्री विवेक चौहान उपयंत्री स्मिता इंदौरकर सीटी मैनेजर उमेश पयासी राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं पवन सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 10. अयोध्यापुरी में इंद्र - इंद्राणियों ने मनाया उत्सव गोल गंज स्थित वीतराग भवन में दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन प्रियकारणी महिला मंडल एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों ने प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का मंगलकारी जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया। मंडल एवं फेडरेशन द्वारा अष्टांहिका महापर्व पर विविध अनुष्ठानों के अंर्तगत अयोध्या पुरी में महोत्सव मनाकर इंद्र सभा में जन्म कल्याणक की खुशियां मनाई गई।