Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Mar-2024

1. दिशा सूचक बोर्ड दे रहे दुर्घटना को न्यौता शहर के मुख्य मार्गो में करोड़ों की लागत से सड़क के किनारे पर लगाए गए दिशा सूचक बोर्ड अधिकारियों की अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन पर लगे संकेत सूचक भी गुम हो गए हैं जिससे वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं वहीं झाड़ियां से ढक जाने के कारण इन बोर्ड का लगे होने का औचित्य समझ नहीं आता। जहां दिशा सूचक बोर्ड लोगों की परेशानी दूर करते हैं वही यह बोर्ड अब लोगों की परेशानी बन गए हैं। जहां सौन्दर्यकरण के लिए खर्च करोड़ों रुपए मिट्टी में मिलते नज़र आ रहे है इसका साफ नमूना इमलीखेड़ा चौक पर देखा जा सकता है जहां आने जाने वाले यात्रियों की जान पर लटके यह धार दार बोर्ड बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं तो वहिं सुंदरता के लिए लागए गए रैलिंग हफ़्तों से टूटे पड़े है लेकिन जिम्मेदार बेसुध नज़र आ रहे हैं। 2. त्योहारों में रहेगी पुलिस की पैनी नजर आगामी समय होने वाले लोकसभा चुनाव और होली पर के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। जिले में चौक चौराहा और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाया जाएगा इसके साथ ही शहर के मंदिरों में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। 3. पुलिस बल ने देर शाम निकाला फ्लैग मार्च पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरू होकर फव्वारा चौक छोटी बाज़ार बड़ी माता मंदिर यातायात चौक सत्कार तिराहा ईएलसी चौक जेल तिराहा भृमण करते हुए समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से आज फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। 4. एमपीईबी के टूटे तार को जोड़ने चढ़ा था युवक मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम पंचायत अंबाडा अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरीढाना के युवक गणेश धुर्वे की विद्युत वितरण कंपनी के खंभे के ऊपर बिजली कार्य करते हुए मौत हो गई। घटना के बाद परिवार द्वारा युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी है कि विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत कार्य करने वाले विद्युत ठेकेदार एवं लाइनमैन द्वारा कार्य करने के लिए ग्राम के ही कुछ लोगों को कार्य पर रखा गया है। वही इस क्षेत्र के विद्युत कर्मचारी एवं विकासखंड के प्रमुख कर्मचारी का कहना की जिम्मेदार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। 5. होली के लिए सज गए बाजार होली के पर छिंदवाड़ा का बाजार सर्च कर तैयार हो गया है बाजार में सजे गुलाल अबीर की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है और खान-पान रंग कपड़ों पिचकारियों तरह-तरह के मोकूटों की दुकान से लोगों के लिए दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वहीं जहां पिछली बार संक्रांति के पर्व पर मोदी और योगी की पतंग ने धूम मचा रखी थी वही होली के मौके पर भी बच्चों के बीच मोदी के मुखौटे और कुर्ते आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 6. 9 वाहनों से लिया गया 11500 रूपये का जुर्माना आदर्श आचर संहिता लागू होते ही अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सभी छोटे-बड़े घरेलू उपयोग के वाहन स्वामियों व सभी व्यावसायिक वाहन संचालकों को हूटर सायरन बैनर स्लोगन पदनाम नेम प्लेट को तत्काल हटाने संबंधी विशेष निर्देश दिये गये है। इस संबंध में परिवहन विभाग के विशेष जांच दल द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में चालानी कार्यवाही करते हुये 9 वाहनों से 11500 रूपये का जुर्माना लिया गया जिसमें हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 3 वाहनों पर चालानी कार्यवाही से 1500 रूपये वसूला गया। 7. राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ का हुआ अधिवेशन जिला अल्प बचत अभिकर्ता संघ के सदस्यों द्वारा एवं वर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष का अधिवेशन स्थानीय पुलिस लाइन राममंदिरके बाजू में स्थित निजी हॉल में मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सुलोचना चावड़ा को अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में संघ के अन्य पदाधिकारी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे। 8. त्यौहार के पहले पांच ने गवाई जिंदगी शनिवार का दिन मौत के नाम रहा अलग अलग हादसों में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वही एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। इस तरह पांच लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी मरने वालों की उम्र 17 से 35 साल है। 9. मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन सम्बंधित दी जानकारी निर्वाचन कार्य को पूरा करने के लिए आज मास्टर ट्रेनरों द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग रखी गई जिसमें कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सीईओ पार्थ जायसवाल सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।