Balaghat - अंतिम समय में सम्राट बने कांगे्रस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार होंगे कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार त्यौंहारों को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक मोवाड़ से सालेटेकरी कंजई से बहेला तक चारों दिशाओं में मतदान का संदेश लेकर निकलती है बसें पिछड़े बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र में ठाकुर उम्मीदवार को कांग्रेस ने उतारा मैदान मेंआखिरकार कांग्रेस ने अपना उ मीदवार घोषित ही कर दिया और अंतिम समय में सम्राट सरस्वार को बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने उ मीदवार घोषित किया। सम्राट सरस्वार वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं सम्राट के नाम की घोषणा से सभी अचंभित और चकित हैं। कांग्रेस में मौजूद ठाकुर लॉबी के दबाव में अंतिम समय में तय माने जा रही हिना कावरे के नाम को पीछे धकेलते हुए सम्राट को उ मीदवार घोषित कर दिया गया। बालाघाट. आगामी त्यौंहारों को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इस मंशा से कोतवाली थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार श्री अहिरवार कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी के अलावा शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी वास्कले ने बताया कि होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये सभी उपस्थितजनों से किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने की संभावना को देखते हुये तत्काल पुलिस को सूचना दिया जावे। नशा करके वाहन न चलाने व हुड़दंग न करने की आग्रह किया गया है। बालाघाट में आम लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता ने जिले में जोर पकड़ा है। अब जिले की चारों दिशाओं में अन्य जिलों व राज्य की सीमाओं पर गाँवो तके बसे मतदान तारीख के साथ मतदान समय और मतदान के महत्व बताते हुए पहुँच रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गड़पाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप गतिविधि में हर एक बस जो गांव- गांव खेड़ों तक व जिले की सीमाओं तक पहुँचती है। सभी बसों में फ्लेक्स बैनर चस्पा किये गए है। जिले में ऐसे २०० रूट पर बसें चल रही है जो लगभग सभी को तक पहुँच बना रही है। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन २०२४ के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा जिला स्वीप नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में शनिवार को स्वीप गतिविधी का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया गया। जिसमें विकासखंड लांजी के शासकीय कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य युवा और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ मतदान का महत्व बताना है। साथ ही मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है। बालाघाट. हर वर्ष २३ मार्च को पूरे देश भर में देश के तीन महान देशभक्तों शहीद भगतसिंह राजगुरू व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया जाता है। जिला मु यालय में क्रांतिकारी नेता व पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा शहादत दिवस डॉ. राम मनोहर लोहिया चौक से रैली निकालकर नगर का भ्रमण करते हुये शहीद भगतसिंह की प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कालीपुतली चौक पहुंच आमसभा को संबोधित किया गया।