Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Mar-2024

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केजरीवाल को पढ़ाया नैतिकता का पाठ गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आबकारी नीति के मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा है कि जिस आदमी पर इतना बड़ा इल्जाम लगा है मैं मानता हूं कि उसे नैतिकता के आधार पर सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि ये भी स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी पूर्ण रुप से कुर्सी की दौड़ में है जनता की दौड़ में नहीं है। बैरागढ़ में व्यापारियों का हंगामा भोपाल के बैरागढ़ संत हिरदाराम नगर स्थित शिव मंदिर के बाहर शनिवार को नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान मंदिर के बाहर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंदिर के बाहर फुटपाथ और खाली जमीन पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली थी। व्यापारियों के अतिक्रमण के कारण मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था. पीएमटी परीक्षा घोटाले में आरोपियों को 7 साल की सजा व्यापम द्वारा 2009 में आयोजित पीएमटी परीक्षा में सॉल्वर की मदद से परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस करने वाले आरोपी 7 डॉक्टरों को विशेष न्यायालय सीबीआई ने 7-7 वर्ष का सश्रम करावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले की शिकायत एसटीएफ से की गई थी। उज्जैन हवाई पट्टी घोटाले में इकबाल सिंह बैंस भी शामिल उज्जैन हवाई पट्टी घोटाले में नई सरकार के आने के बाद नए सिरे से पड़ताल शुरू हुई है। इस बार जांच के दायरे में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का भी नाम आया है। आर्थिक अपराध के इस मामले में उन्हें आरोपी बनाने का आधार तैयार हो चुका है। लोकायुक्त संगठन ने इस हवाई पट्टी की लीज और पार्किंग शुल्क में आर्थिक गड़बड़ी का मामला दर्ज किया हुआ है। कुछ आइएएस अफसर इस केस में पहले से ही आरोपी हैं। MP के कई शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में उछाल शनिवार को में वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के कीमतों में गिरावट हुई है। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.57 रुपये और डीजल की कीमत 91.94 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल का भाव 106.52 रुपये और डीजल की कीमत 91.92 रुपये प्रति लीटर है। दिग्विजय सिंह का मोहन यादव पर पलटवार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव के बयान पर पलटवार किया है। दिग्विजय ने हमला बोलते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ने को तौयार हूं। लेकिन मुझे पार्टी ने राजगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। एमपी में एक दिन में कई जजों के तबादले लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार को जबलपुर हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर उच्च न्यायालय और उच्च न्यायिक सेवा अधिकारियों के थोक में दबादले किए हैं। लंबे अरसे बाद एक दिन में 349 न्यायिक अफसरों को इधर से उधर किया गया है। उच्च न्यायालय इंदौर बेंच के प्रधान रजि‍स्‍ट्रार अजय प्रकाश मिश्र को दमोह का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया है। अभी दमोह में रेणुका कंचन यह जिम्मेदारी निभा रही थीं। रामघाट पर नहीं बनेगा दीप प्रज्वल्लन का रिकॉर्ड उज्जैन में इस बार गुड़ी पड़वा पर होने वाले शिव ज्योति अर्पणम कार्यकम में 26 लाख दीपक प्रज्वलित कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने पर संकट के बादल छ गए। दरअसल आचार संहिता के चलते गिनीज बुक की टीम ने उज्जैन आने से मना कर दिया है। जिसके चलते अब रिकॉर्ड नहीं बन पायेगा। २०२२ में महाशिवरात्रि पर ग्यारह लाख से अधिक दिए जलाये गए थे. इंदौर में भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर ने अतिक्रमण कार्रवाई रोकी इंदौर एरोड्रम के पास स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर कार्रवाई का विरोध कर रहे स्थानीय रहवासियों का समर्थन करते हुए कहा सबके पास रजिस्ट्रियां हैं...लोग टैक्स भरते हैं हम आशियाना नहीं उजाड़ने देंगे। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से बात करेंगे।