Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Mar-2024

1. सात लाख से अधिक की शराब जप्त आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध कारोबारी पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज तीन प्रकरणों में साढे चार सौ लीटर से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई जिसकी कीमत 7 लाख से भी अधिक बताई जा रही है। जिसमें अमरवाड़ा थाना के अंतर्गत एसएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 180 लीटर और एक बोलेरो वाहन जिसमें 670000 रुपए की शराब जप्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही कुंडीपुरा थाना में तीन आरोपियों सहित 174 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। वहीं जुन्नारदेव क्षेत्र में 15000 रुपए की शराब जप्त की है। 2. 26 को नकुलनाथ तो 27 को बंटी साहू भरेंगे नामांकन सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ 26 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं उनके नामांकन रैली श्याम टॉकीज से प्रारंभ होगा पावर हाउस छोटी बाजार इतवारी में रोड से होते हुए अमेठी की चौक पहुंचेगी जिसकी बात पुराना बस स्टैंड मानसरोवर कांप्लेक्स पर जनसभा के साथ रैली का समापन होगा वही भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 27 मार्च को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले हैं जिसमें जानकारी है कि रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव व नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं जिसके चलते अभी रैली का रूट भी तैयार नही हुआ है। 3. 25 को आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का 25 मार्च को दोपहर 2 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। 26 मार्च को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ एवं कमलनाथ सपरिवार शहर के हृदय स्थल छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ व श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद पुराना बस स्टैण्ड मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में विशाल जनसभा में सम्मिलित होंगे। 4. अनोखे अंदाज में नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिले में चुनाव होने जा रहे हैं जिसके पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें सबसे अनूठा नामांकन गुलाबरा निवासी विनोद पाठक ने किया है। सांसद पद के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे विनोद पाठक अपने साथ भगवान शिव और हनुमान की झांकी लेकर दाखिल हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ भी अपने हाथ में रखे हुए थे। 5. मतदान केंद्रों में उचित व्यवस्था करवाएं - चंद्रप्रकाश राय नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने शुक्रवार को निगम सभाकक्ष में बैठक ली इस दौरान निगमायुक्त द्वारा कुछ दिनों में किए गए मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर दिए गए निर्देशों पर चर्चा की गई। आयुक्त ने मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनो की सुविधा के लिए प्रयुक्त की जाने वाली व्हील चेयर के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए साथ ही खराबी पाए जाने पर तत्काल सुधार करने के आदेश दिए। टी एल बैठक में निगमायुक्त ने मतदान केंद्रों में सफाई व्यवस्था पेयजल विद्युत व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार रैंप बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित सभी शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 6. लोकसभा चुनाव में बुजुर्गों के लिए रहेगी विशेष सुविधा कलेक्टर सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि 85 वर्ष के ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए वैलिड पेपर की सुविधा बनाई गई है जिसमें बुजुर्ग घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। अधिकारियों की टीम ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित करें जो चल फिर नहीं सकते और मतदान करना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए प्रशासन द्वारा मतदान के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई है। 7. कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नाम निर्देशन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई जिसके तहत आम जनों के लिए है रास्ता वर्जित रहेगा बाहरी व्यक्तियों का 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कलेक्टर के अंदर जाना वर्जित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के बाद से पूरे देश में चुनावी तैयारी की सुरक्षा व्यवस्था दृष्टि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। 8. एसपी कलेक्टर ने किया चैक पोस्ट का निरीक्षण लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन दोनों ही एक्शन मोड में है जिसको लेकर देर रात बैतूल छिंदवाड़ा चेकपोस्ट मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान एसपी मनीष खत्री एवं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा वाहनों की बारीकी से जांच करते हुए आने आने वाले लोगों को प्रवेश करने दिया गया। 9. आचार संहिता नियम उल्लंघन में हुई कार्यवाही पांढुर्ना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामले सामने आया था जिसके बाद ईएमएस की टीम की कवरेज के बाद केकतपूरे परिसर में स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष कार्यालय में कार्यवाही की गयी और झंडे उतरे गए। वहीं एक दिन पहले कलेक्टर ने टीम से इस मामले की जांच करने को कहा था जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। 10. प्रभावित किसानों की भरपाई के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश हाल ही में हुई आसामयिक बारिश एवं ओलावृष्टि से जिले के किसानों को अत्यधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों को हुए इस नुकसान के लिए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किसानों की स्थिति एवं उनको हुए नुकसान के संबंध में चर्चा की। विवेक बंटी साहू ने बताया कि फसलों की क्षति का आंकलन कर नियमानुसार किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों को हुई उक्त क्षति का सर्वे के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।