Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Mar-2024

टिकट का श्रेय शीर्ष नेतृत्व को देना चाहती हूं-भारती पारधी उपयंत्री के मिली भगत से पाइप पुलिया एवम परकुलेशन टैंक में किया गया भ्रष्टाचार पति की दुर्घटना में हुई मौत पर वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप बालाघाट. देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने वर्तमान में बालाघाट नपा के वार्ड नंबर २२ की पार्षद श्रीमती भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पारधी ने जबलपुर ईएमएस से चर्चा के दौरान टिकट मिलने का श्रेय शीर्ष नेतृत्व को देते हुये शीर्ष नेतृत्व व जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति में हूं मेरे द्वारा पूर्व में जिला पंचायत का चुनाव लड़ा गया हैं। बालाघाट जिले के जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज में उपयंत्री के मिली भगत से सरपंच सचिव ने पाइप पुलिया एवम परकुलेशन टैंक में लाखो रुपए का फर्जी बिल एवम फर्जी मस्टरोल जारी कर शासन की राशि का आहरण किया गया है । किरनापुर क्षेत्र के कोठियाटोला हट्टा निवासी सुलोचना मरकाम ने अपने पति की दुर्घटना में हुई मौत पर वाहन चालक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को दी है। शिकायत में पीडि़ता सुलोचना ने बताया कि इस मामले की जानकारी पति की मौत के बाद थाना में दी गई थी लेकिन अब तक दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि शीघ्र वाहन चालक पर मामला दर्ज किया जाए। बालाघाट. जिले में मौसम में हुये बदलाव के चलते गत दिवस हुई बारिश व ओलावृष्टि से फसलों व कवेलू के मकानों को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसानी हुई है। शुक्रवार को बैहर व गढ़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री कोल को ज्ञापन देकर नुकसानी की क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने की मांग की गई। जिसमें बैहर क्षेत्र के वन ग्राम खिरसाड़ी व बिरसा तहसील क्षेत्र के ग्राम सारसडोल व बिसतवाही के ग्रामीण व किसानों की फसलें व मकान के कवेलू टूटने से नुकसानी हुई है। जिससे इन ग्रामों के किसानों व ग्रामीणों ने कलेक्टर से पटवारी द्वारा नुकसानी का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की है। सिवनी के नोडल अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियो के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी अधिकारी एक होकर कार्य सम्पादित करेंगे तो आसान होगा। पहले चरण में निर्वाचन होने के कारण समय ज्यादा नही है। इसलिए आपसी समय सबसे आवश्यक है। शांतिपूर्ण व निष्पक्षतापूर्ण निर्वाचन के लिए एक दूसरे से समन्वय के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करना आवश्यक है। आरओ डॉ मिश्रा द्वारा पोस्टल बैलेट और ईडीसी जारी करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया कि ८५ वर्ष से अधिक आयु के मतदाता व दिव्यांग तथा अत्यावश्यक सेवाओ में संलग्न होने वाले अधिकारियों के मतदान सुविधा केंद्रों व चलित मतदान केंद्र पर करवाने के लिए कार्यवाही करना है।