Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Mar-2024

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल-कॉलेज की डीन द्वारा आचार संहिता का उल्लघंन करने का मामला सामने आया है। डीन ने आचार संहिता लागू होने के बाद स्कूल आफ एक्सीलेंस में रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। शिकायत का आधार और सबूत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संभागायुक्त को कार्रवाई के लिए लिखा है। आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना केंट csp उदयभान भगरी और थाना प्रभारी कैंट राजकुमार खटीक ने संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। जबलपुर पहुँचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तंज कसा है। सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा भाजपा ने 10 दिन पहले ही घोषित कर दिए उम्मीदवार लेकिन कांग्रेस को अबतक चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नही मिल पा रहे है। जनता अपार स्नेह और प्यार भाजपा को मिल रहा है। जबलपुर के लार्डगंज थाने में पति की लाश लेकर पहुंची महिला और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। जबलपुर में युवक की जहर सेवन से मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया की उसके पति को क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए जहर देकर मार डाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है जिसके विरोध में कई जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। जबलपुर में भी आप पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार की कार्रवाई के विरोध में धरना दिया। शहर के मालवीय चौक में आप पार्टी के कार्यकर्ता करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे।