Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Mar-2024

अरविंद केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल को आज पीएमएलए कोर्ट में दोपहर को पेश किया जाएगा. केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. खरगे की सीट से लड़ेंगे उनके कांग्रेस ने गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव नहीं लड़ेंगे। तीसरी सूची में कांग्रेस ने खरगे की पारंपरिक सीट गुलबर्गा लोकसभा सीट से उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को चुनाव मैदान में उतारा है। खरगे 2009 और 2014 में गुलबर्गा से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज़ की थी. 2019 में खरगे को गुलबर्गा से हार का सामना करना पड़ा था. बिहार में देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा 1 की मौत बिहार में सुपौल और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल के तीन गार्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार 10 से ज्यादा मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। 4 अभी भी मलबे में दबे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही हैं। ISRO के रीयूजेबल पुष्पक का सफल परीक्षण इसरो को आज बड़ी सफलता मिली है । इसरो की रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीकसे तैयार व्हीकल को दोबारा इस्तेमाल करने की तकनीक का परीक्षण सफल रहा है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में शुक्रवार की सुबह 7.10 बजे इसरो का रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल पुष्पक सफलतापूर्वक ऑटोमैटिक तरीके से रनवे पर लैंड हुआ। इसरो के लिए विश्व व्यापी असाधारण सफलता है. आईपीएल के जियोसिनेमा को मिले 18 स्पॉन्सर दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में से एक आईपीएल का नया सीजन आज से शुरू हो रहा है. आईपीएल में मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन तक विभिन्न कंपनियों के बीच विज्ञापन का मुकाबला होने वाला है. आईपीएल की स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा को बड़ा फायदा हुआ है. जियो सिनेमा को टाटा आईपीएल 2024 के लिए 18 स्पॉन्सर और 250 से ज्यादा विज्ञापनदाता मिले हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा जारी इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा चुनाव आयोग के पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से रिलीज किए गए डेटा में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 12 हजार 146 करोड़ रुपये अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों को मिले है . यह इलेक्टोरल बॉन्ड अलग-अलग कंपनियों ने खरीदे और अलग-अलग पार्टियों को दान में दिए है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए लगभग आधा पैसा बीजेपी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय भूटान दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पड़ोसी देश भूटान की दो दिन की राजकीय यात्रा पर है. वह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. शनिवार को वह वापस दिल्ली लौटेंगे. उनकी यह यात्रा भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति की प्राथमिकता का हिस्सा है. बाजार में गिरावट सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 72231 पर खुला होली से पहले आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल सुस्त ही बनी हुई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 409.53 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 72231 के स्तर पर शुरू हुआ है. एनएसई का निफ्टी 79.75 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 21932 के स्तर पर खुल पाया है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी महंगा  हुआ है. सोने की कीमत 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है. चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक का कारोवार हो रहा है. लोकतंत्र का गला घोंटने पर अमादा सरकार शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा मोदी सरकार ईडी सीबीआई व इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व गिरफ्तारी का नंगा नाच करके लोकतंत्र का गला घोटने पर अमादा है. ऋतुराज गायकवाड बने CSK के कप्तान आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है। एमएस धोनी की जगह सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बन गए हैं। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इसकी पुष्टि की है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 खिताब अपने नाम किये है.