Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Mar-2024

1. अबकी बार 400 पार की सिद्धि होगी - कैलाश विजयवर्गीय पांढुर्णा के सरगम लॉन में भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें केबिनेट मंत्री क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पांढुर्ना में जनसभा को सम्बोधित किया। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव के लिए तैयारियों और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर लोकसभा सहप्रभारी संतोष पारिक लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प अबकी बार 400 पार की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर हम एक नया इतिहास रचेंगे। 2. दीपक सक्सेना के बेटे ने ली भाजपा की सदस्यता कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी आज भाजपा में शामिल हो गए। अजय सक्सेना आज सुबह 200 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और जॉइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। वहीं अजय सक्सेना के भाजपा में शामिल होने के पहले ही आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे विश्वसनीय ओर सबसे करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में दीपक सक्सेना ने लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों में मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर सकूंगा जिसके कारण मैं विधायक प्रतिनिधि और संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं। 3. राजीव भवन में पदाधिकारियों ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज राजीव भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान गंगा प्रसाद तिवारी विश्वनाथ ओक्टे विक्रम आहाके सोनु मागो सहित बडी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 4. कलेक्टर एसपी ने किया SST चैक पोस्ट का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह और एसपी मनीष खत्री द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए SST चैक पोस्ट का आज औचक निरीक्षण किया गया जिसमे आचार संहिता का पालन कराने और वाहन चैकिंग के लिए अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 5. निगम ने स्वीप प्लान के तहत मतदान के लिए जागरूक नगर पालिक निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले ने शहर के विभिन्न स्थानों में स्वीप गतिविधि का आयोजन किया। निगम के सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि गुरुवार को पीजी कॉलेज के मैदान में खिलाड़ियों से चर्चा कर उन्हे चुनाव की तारीखों एवं वोट देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। निगम के स्वीप गतिविधि दल द्वारा स्लम बस्तियों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की उपयंत्री स्मिता इंदौरकर सीटी मैनेजर उमेश पयासी सेवंती पटेल राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक पवन सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 6. मां का इलाज करने गए युवक के घर मे लाखों की चोरी पांढुर्ना के हनुमंती वार्ड में डेली नीड्स के दुकान संचालक के घर में लाखों रुपए की चोरी होने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार पीड़ित पंकज येरपुड़े की माताजी की तबीयत खराब होने के कारण पंकज परिवार सहित अपने माता जी को लेकर नागपुर गया था। जहां घर पहुंचते ही उसे चोरी होने की घटना की जानकारी मिली पीड़ित के अनुसार 10 लाख रुपए से अधिक की घर मे चोरी हुई है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कर दी गयी है वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। 7. कोतवाली में ली गयी शांति समिति की बैठक कोतवाली थाना में आज आगामी लोकसभा चुनाव के बीच आने वाले त्यौहारों को देखते हुए होली एवं ईद को लेकर डीजे संचालकों की बैठक ली गयी जिसमे थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक में डीजे संचालको को आचार सहिंता का पालन करते हुए आगामी पर्व मनाने की समझाईश दी गई इसके साथ ही डीजे संचालको को न्यायलय के गाइड लाइन का पालन करते हुए डीजे संचालन करने का निर्देश दिया गया। 8. दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर दी सुंदर प्रस्तुति दिव्यांग बच्चों को समर्पित विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के अवसर पर परासिया रोड स्थित आधार फाउंडेशन में विशेष समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया। इस दौरान डाउन सिंड्रोम दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया और सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर सभी का मन मोह लिया। 9. मतदाता जागरूकता पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आगानी लोकसभा चुनाव में आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा परासिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अम्बाडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली कुर्सी दौड प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं सहित रैली चित्र प्रदर्शनी और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के बाद मतदाता जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव में भ्रमण कराया गया। 10. 27 को बड़ा फेरबदल की आहट लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से इस्तीफा और भाजपा में शामिल होने का दौर लगातार जारी है आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के इस्तीफा के बाद एक बड़ा फेर बदल होने की सुगबुगाहट का अंदेशा लगाया जा रहा है। सूत्रो से जानकारी है कि 27 मार्च को एक बडा फेरबदल लोकसभा चुनाव के पहले हो सकता जिसमे कांग्रेस के कई बड़े चेहरे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। 11. आचार संहिता में हो रहा नियमों का उल्लंघन पांढुर्ना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामले सामने आया है जिसमे जानकारी है कि केकतपूरे परिसर में स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष कार्यालय जाते समय लगे हुए चार बड़े झंडे को प्रशासनिक अमले ने आचार संहिता लागु होने के बाद भी उतारा नही गया वहीं जिम्मेदार इस बात से बेसुध नज़र आ रहे है। खबर की जानकारी कलेक्टर को दी जाने पर कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने को कहा है।