Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Mar-2024

राजधानी भोपाल में एक बार फिर कुत्तों का आतंक सामने आया है। बुधवार को छह साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में बच्चे का चेहरा पूरी तरह खराब हो गया है इतना ही नहीं उसे चेहरे पर 20 से 25 टांके आए हैं । और कुत्ते के सामने में बच्चे का एक तरफ का जबड़ा और उसके तीन दांत उखड़ गए हैं । हमले में घायल बच्चों को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है । घटना राजधानी भोपाल के गंगानगर बस्ती में रहने वाले मोहम्मद इमरान के 6 साल के बेटे उमेर के साथ की है । 6 साल का उमेर मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसके ऊपर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के मुंह जबड़े आंख को नोंच डाला और उसके तीन दांत तक खा लिए। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुत्ते से बच्चे को बचाया । नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष शाबिस्ता ज़की ने निगम और महापौर मालती राय पर गम्भीर आरोप लगाए है।उन्होंने कहा कि कुत्तों के लिए सालाना ढाई करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी कोई काम नहीँ हो रहा है।उन्होंने कहा कि भोपाल में तीन शेल्टर बनाये गए लेकिन एक भी कुत्ता वहां नहीं मिलेगा । परिषद की बेठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाता है। लेकिन कोई कार्यवाही नही होती है । मासूम उमेर के पिता इमरान मजदुरी करते है उनको इलाज के लिए मुआवजा मिलना चाहिए।पिता ने कहा कि बच्चे का चेहरा पूरी तरह खराब हो गया तीन दांत भी उसके टूट गए।इस पूरी घटना के बाद फिर नगर निगम के आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करने जैसे कामों पर फिर सवाल खड़े हो रहे है।