Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Mar-2024

जयपुर में जिंदा जला बिहार का परिवार राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिहार का एक परिवार आगजनी के हादसे का शिकार हो गया. आग में जिंदा जलने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गयी. घटना विश्वकर्मा थाना इलाके की है जहां पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गयी. घर में भीषण आग लगने की वजह से सभी इसकी चपेट में आ गए. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है. आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द से पीड़ित थे।दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई है। ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो मैसेज सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी हालत अभी ठीक है। ISIS का इंडिया चीफ हारिस फारूकी गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को बुधवार को गिरफ्तार हुआ है. फारूकी और उसके सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर पकड़ा गया. दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद गुवाहाटी के स्पेशल टास्क फाॅर्स के ऑफिस लाया गया. जहाँ पूछताछ की जा रही है. चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर केंद्र की सफाई चुनाव आयोग की नियुक्ति के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें केंद्र सरकार ने कहा चयन पैनल में न्यायपालिका के किसी सदस्य की मौजूदगी से चुनाव आयोग की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होती है।इसके लिए चुनाव आयुक्तों की क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। आयरलैंड के भारतवंशी PM का इस्तीफा आयरलैंड के भारतवंशी प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।लियो ने कहा पद छोड़ने के पीछे के मेरे कारण व्यक्तिगत और राजनीतिक हैं मुख्य तौर पर लियो वराडकर को देश के सबसे युवा और आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बने थे. एक बार फिर इस्तीफ़ा देने के कारन चर्चामे आ गए है. रविवार को खुलें रहेंगे देशभर के बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 31 मार्च रविवार को सभी बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 31 मार्च को वार्षिक क्लोजिंग है. रिज़र्व बैंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद देशभर के सभी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे. अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताने पर अमेरिका की चीन को फटकार अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों की अमेरिका ने पोल खोल दी ही. अमेरिका ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश चीन का नहीं है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीनी सेना बार-बार अरुणाचल प्रदेश को चीन के क्षेत्र का हिस्सा कहती है अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है. अमेरिका वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार किसी भी तरह चीनी दावों का कड़ा विरोध करता रहा है. CSK-RCB मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है लेकिन पहला मैच खेले जाने से पूर्व एक रंगारंग कार्यक्रम मैदान में दर्शकों का जोश बढ़ाने का काम करेगा. सबसे पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस सबसे पहले उद्घाटन समारोह में कई फिल्मी सितारे समां बांधने के लिए मैदान में मौजूद होंगे. केजरीवाल ने फिर खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली शराब नीति मामले में अंतरिम राहत की मांग की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि वह शराब नीति केस की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं प्रवर्तन निदेशालय को गिरफ्तारी करने से रोका जाए. सेंसेक्स 405 अंक बढ़कर 72507 पर खुला आज शेयर बाजार में सुबह तेज़ी देखने को मिली है. सेंसेक्स 405 अंक बढ़कर 72507 पर शुरू हुआ है. निफ्टी में भी 150 अंक की वृद्धि हुयी है पेटीएम के शेयर में 4% की तेजी से शेयर बाजार ने आज तेजी पकड़ी है। सेंसेक्स 405 अंक की तेजी के साथ 72507 के स्तर पर शुरू हुआ। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की वृद्धि रही ये 21989 के स्तर पर शुरू हुआ है.