बालाघाट 20 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्री गिरीश मिश्रा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन ज़िले में किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जनपद पंचायत परसवाड़ा अन्तर्गत मतदान संबंधी शपथ दिलाई गयी। जिसमें ग्राम पंचायत परसवाड़ा चीनी भींडी पंचायत के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग पंचायत के सरपंच एवं सचिव ग्रामीण जन उपस्थित रहे। बालाघाट में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस २० मार्च को शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में मनाया गया। इस वर्ष लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से विभिन्न संगठनों द्वारा क्रांतिकारी अवंतीबाई का शहादत दिवस सादगीपूर्वक मनाया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति बालाघाट के द्वारा २० मार्च को विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रांगण से नगर में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। जो नगर के रानी अवंती बाई चौक से रैली को सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडे ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ. पांडे ने बताया कि जिले के हर ब्लॉक में आज विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी १८५७ की क्रांति में शहीद हुई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस २० मार्च को अखिल भारतीय लोधी समाज सहित सर्व समाज द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर शहर मुख्यालय के बस स्टैण्ड समीप स्थित रानी अवंतीबाई चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंली दी गई। इस दौरान उपस्थितजनों ने जब तक सूरज चांद रहेगा रानी तेरा नाम रहेगा। रानी अवंतीबाई लोधी अमर रहे के नारों के साथ उन्हें नमन किया गया