Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2024

1. कांग्रेस समाज को बांटना चाहती है - विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता और कलस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जुन्नारदेव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शक्ति से लड़ाई लड़ने वाले बयान पर राहुल गांधी को घेरते हुए कहा की शक्ति से लड़ना मुमकिन नहीं है। यह चुनाव छिंदवाड़ा के भविष्य का चुनाव है और यही समय है सही समय है। अभी नही तो कभी नही। ये चुनाव देश को आगे ले जाने का चुनाव है। सम्मलेन को संबोधित करते हुए लोकसभा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव को भारत को परम वैभव तक पहुंचाने लोककल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाने वाला चुनाव बताया है। इस दौरान जिला प्रभारी संतोष पारिखपूर्व विधायक नथन शाहहरिशंकर उइके जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशीविजय पांडे शेषराव यादव सहित भाजपा नेता और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मोजूद रहे। 2. परासिया में विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जमकर घेरा केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन आज परासिया पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने का दौर जारी है। क्योंकि उनको लगता है कि हमारे नेता में दम नही है नीति नियत ठीक नही है जिस पार्टी के नेता नियत नीति ठीक नही है उस पार्टी के कार्यकर्ता विचलित हो रहे है। 3. भाजपा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर निर्भर - ओक्टे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने पत्रकार से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा अपनी जनविरोधी नीतियों के चलते जनता के बीच सांख खो चुकी है। सम्पूर्ण जिले में जनाधार खो चुकी। बची-कुची डगमगाती स्थिति को संभालने के लिये अब वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निर्भर हो गई है। इसीलिये वह धनबल-छलबल व दबाव का सहारा लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करा रही है। वहीं छिन्दवाड़ा विधानसभा युवक कांग्रेस में नवनियुक्तियां की गई जिसमे युवक कांग्रेस में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दीपक चौरिया और महामंत्री पद पर धीरज माहौरे को सौंपी गई। 4. कलेक्टर एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भृमण किया गया जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों से चर्चा की और अन्य परेशानियों को जाना। इस दौरान सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा एसडीएम सुधीर जैन तहसीलदार धर्मेन्द्र चौरसिया भी मौजूद रहे। 5. निगम के सभापतियों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ भाजपा में कांग्रेसियों का शामिल होने का क्रम लगातार जारी है इसी क्रम में आज देर शाम भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष कांग्रेस के दो सभापति सहित युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता ली। जिसमे कांग्रेस के सभापति नमिता मनोज सक्सेना सभापति मनोज कुशवाहा उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह बैस और पूर्व मंडी अध्यक्ष वरिष्ठ नेता नरेश साहू सहित सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। 6. आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बुधवार को कुकड़ा जगत जोन के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जिसमें खजरी झंडा खैरीभोपाल लहगडुआ मोहरली सागरपेशा सहित अन्य मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। आयुक्त ने जोन के क्रिटिकल केंद्रो में सीसीटीवी हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और सभी केंद्रो में सफाई व्यवस्था देखी एवं शौचालय में सफाई तथा पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। 7. खाद्य विभाग ने दो प्लांटों को किया सील मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लोगों को साफ और स्वच्छ सामाग्री मिल सके इसके लिए खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। उप संचालक डॉ जीसी चौरसिया के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा की टीम ने बुधवार को वॉटर सर्विसेस प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे केनो के पानी की क्वालिटी जांच के साथ ही विभागीय नियमो की जानकारी भी ली गई। वॉटर प्लांट का खाद्य लाइसेन्स नहीं पाए जाने पर दो प्लांटों को सील कर दिया गया है। 8. थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक कुंडीपुरा थाना में आज आगामी लोकसभा चुनाव के बीच आने वाले त्यौहारों को देखते हुए होली एवं ईद को लेकर डीजे संचालकों की बैठक ली गयी जिसमे थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक में डीजे संचालको को आचार सहिंता का पालन करते हुए होली रंगपंचमी पर्व मनाने एवं आगामी पर्व मनाने की समझाईश दी गई इसके साथ ही डीजे संचालको को न्यायलय के गाइड लाइन का पालन करते डीजे संचालन करने का निर्देश दिया गया। 9. कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा लोकसभा चुनाव को लेकर आज से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नाम निर्देशन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई जिसके तहत आम जनों के लिए है रास्ता वर्जित रहेगा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के बाद में पूरे देश में चुनावी तैयारी की सुरक्षा व्यवस्था दृष्टि को देखते हुए समस्त कलेक्ट एवं नाम निर्देशन वाली जगह पर पॉलिशिंग व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य प्रणाली आज से प्रारंभ की गई है। 10. सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छिंदवाड़ा प्रथम सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में नगर निगम छिंदवाड़ा फ़िर से प्रथम स्थान पर आया है। प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार चौथे माह सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा माह फरवरी में 97.82% के साथ संतोषजनक निराकरण के कारण प्रथम स्थान एवं A ग्रेड प्राप्त हुआ है। 11. शहीदों की याद में निकाली जाएगी मशाल यात्रा शहीदों के सम्मान में भव्य मशाल यात्रा का आयोजन 23 मार्च को किया जाना है जिसे लेकर आज सिवनी रोड स्थित निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू के बलिदान दिवस पर शहीदों के सम्मान में भव्य मशाल यात्रा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा एवं श्रध्दांजलि अर्पित कर मशाल यात्रा शहर की मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। 12. आरटीओ ने 16 वाहनों पर की कार्यवाही नागपुर-पांढुर्णा मार्ग में आज परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनो की जांच की गई जिसमें पदनाम नेमप्लेट हूटर स्लोगन फोटो बैनर व सायरन तुरंत निकाल कर अलग करने के निर्देश दिए गए। वहीं चालानी कार्यवाही करते हुये 16 वाहनों से 17000 रूपये का जुर्माना लिया गया। बाइकों की भिड़त चार घायल एक नागपुर रेफर अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई हिसाब से मैं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाईक की टक्कर सिंगोड़ी बाईपास और अमरवाड़ा के पहले मोड पर हुआ जहां आमने सामने आ जाने से दोनों में ज़ोरदार टक्कर हो गयी जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं एक कि हालात गम्भीर होने से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया।