राष्ट्रीय
इस बार होली में लोगों को केमिकल युक्त गुलालों से बचाने और हर्बल रंगों को बढ़ावा देने के लिए बरखेड़ी पठानी में महिलाओं ने नयी पहल शुरू की है. बरखेड़ी में महिलाएं शुद्ध और हर्बल जड़ी बूटियों फूलों फलों पत्तों सब्जियों और आरारोट से हर्बल रंग तैयार कर रही हैं. होली में त्वचा को बचने के लिए बाजार में पिछले कुछ सालों में शत प्रतिशत केमिकल फ्री हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी है.