Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Mar-2024

जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत छुई मौहल्ला में दबिश देते हुए पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 37 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पद का चुनाव सपन्न हुआ। चुनाव होने के बाद मंगलवार को वोटो की मतगणना की गई। निर्वाचन अधिकारी ने जिन मतों की गिनती कर ली है उनमे मनीष मिश्रा को 955 नरेंद्र जैन को 606 मत राजेश उपाध्याय को 167 मत मिले है। इस प्रकार मनीष तिवारी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिए आगे चल रहे है। जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा ने आशीष दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद आशीष दुबे द्वारा लगातार जगह जगह जाकर लोगो से संपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आशीष दुबे का जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस मौके पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंत्री मप्र शासन के केबीनेट मंत्री राकेश सिंह मुख्य रूप से उपस्तिथ थे। जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी के अपहरण किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया है। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनकी नाबालिग बेटी को क्षेत्र में रहना वाला युवक बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया है। एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता का नया क़ानून लागु हो रहा है। इस क़ानून के बारे में पुलिस विभाग के उपनिरीक्षकों को इस क़ानून के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में तक़रीबन 75 उपनिरीक्षकों को इस क़ानून के विषय में ज्यूडिशियल एकेडमी के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। रमजान के 8 वे रोजा के अवसर पर नया मोहल्ला बंद कुंआ में पप्पू वसीम के निवास पर अफ्तार ए आम का एहतेमाम किया गया । इस मौके पर सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत कर मुल्के हिंदुस्तान की अमन चैन की दुआएं मांगी