Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Mar-2024

कर्नाटक में भाजपा नेताओं की बगाबत कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने बगाबत का ऐलान कर दिया है। केएस ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। ऐसे में ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ईश्वरप्पा ने कहा बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मुझपर बहुत दबाव है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गोंडा के भी भाजपा छोड़ने के समाचार मिल रहे है. प्रधानमंत्री के कर्नाटक दौरे से वापिस होने के बाद बगाबत के सुर कर्नाटक में बढ़ गए है. उत्तर प्रदेश में मासूमों की हत्या उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की हत्‍या कर दी गई. मंडी चौकी के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को मार गिराया है. बच्‍चों की हत्‍या की घटना से शहर में तनाव हो गया और भीड़ ने बदायूं शहर में जमकर हंगामा और आगजनी की हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लोकसभा चुनावकी पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है.पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर चुनाव होगा. सभी 102 सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनावों की घोषणा की गई थी जिसके तहत देशभर में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. JDU महासचिव का इस्तीफा जनता दल-यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी और उन्होंने दावा किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन करने से ‘‘आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया. फातमी ने चार बार दरभंगा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है. लद्दाख में चीन ने कब्जाई जमीन लद्दाख में भूख हड़ताल जारी है. पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख से लगभग 10000 लोग इस महीने चीन की सीमा तक मार्च करेंगे ताकि यह दिखाया जा सके कि भारत ने अपनी कितनी जमीन पड़ोसी देश चीन के हाथों में चली गयी है. वांगचुक लद्दाख के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपायों और अन्य मांगों को लेकर पिछले 14 दिनों से लेह में शून्य से नीचे के तापमान में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. केंद्र सर्कार ने अभी तक सुध नहीं लगी है. भारत-चीन सीमाएं सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने अस्थिर भारत-चीन सीमाएं सबसे बड़ी चुनौती बताया हैं. सीडीएस चौहान ने चीन के उदय को भी विकट समस्या बताया है. सीडीएस ने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ी समस्याएं चीन के साथ लगती अस्थिर सीमाएं हैं. भारत की प्राचीन सीमाएं अब आकार लेने लगी हैं. अंग्रेजों के समय में दृढ़ सीमाएं थी परंतु आजादी के बाद इनको अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिल सकी जिसकी वजह से भारत को विवादित सीमाएं विरासत में मिली हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत की वापसी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत ही करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने इसकी घोषणा की है। ऋषभ 2023 में गंभीर दुर्घटना का शिकार होने के 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे. ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बैटिंग के साथ कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा खुशहाल UN की एक रिपोर्ट के मुताविक भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा खुशहाल देश है. विश्व खुशहाली दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को 108वां जबकि भारत को 126 वा स्थान प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट में फिनलैंड 7वीं बार शीर्ष स्थान पर मौजूद है. पूर्व उपमुख्यमंत्री की भाजपा से बगावत कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। केएस ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। ऐसे में ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ईश्वरप्पा ने कहा बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मुझपर बहुत दबाव है। भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए मां की तरह है लेकिन मैं समर्थकों की मांग को भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी आज 20 मार्च को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72250 का कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 21900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी और 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो पावर मेटल और IT शेयर्स में तेजी के कुछ देर बाद ही बिकवाली के कारन शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया. पीएम मोदी की शिकायत चुनाव आयोग में तमिलनाडु में द्रमुक ने पीएम मोदी के रोड शो में स्कूल बच्चों के शामिल होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर नफरती भाषण देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की भी मांग की हैं। कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमारपति ने कहा कि प्रशासन मोदी के रोड शो के दौरान स्कूली बच्चों के शामिल होने की घटना की जांच कर रहा है। कलेक्टर ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी और श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।