Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Mar-2024

कांग्रेस ने कहा चुनावी बॉन्ड PM की हफ्ता वसूली योजना कांग्रेस ने पीएम केयर्स फंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा अब जब इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले के जरिये मोदी सरकार के भ्रष्टाचार जबरन वसूली और डराने-धमकाने की राजनीति से जुड़े चौंकाने वाले डिटेल्स सामने आ रहे हैं तब नहीं भूलना चाहिए कि सरकार ने कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक और रास्ता खोल रखा है जिसका नाम पीएम केयर्स फंड है। इलेक्टोरल बॉन्ड PM की हफ्ता वसूली योजना थी जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंद हुई. मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत TMC सांसद साकेत गोखले ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। गोखले का आरोप है कि पीएम मोदी ने आंध्रप्रदेश के पलनाडु में लोकसभा सीट चिलकलुरिपेट में एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का उपयोग किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 मार्च को पलनाडु जिले के बोपुडी गांव में NDA की चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। वीडियो में प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलिकॉप्टर से उतरते नजर आए थे। क्या CAA पर रोक लगाएगा सुप्रीम कोर्ट? सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन नियम (CAA) से जुड़ी कई याचिकाओं परआज सुनवाई करेगा. इन याचिकाओं में इस कानून को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले पर तब तक रोक लगाने की मांग की गई है जब तक कि सुप्रीम कोर्ट नागरिकता (संशोधन) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय आएगा. इसको लेकर सभी में उत्सुकता बानी हुई है. दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और देशी की राजधानियों की सूची जारी कर दी है। एक बार फिर भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है। बिहार का बेगुसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में है। वहीं दिल्ली सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बन गई है। गुजरात में 12 परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश गुजरात के कच्छ में एक शख्स ने झोपड़ियों में आग लगाकर 15 परिवारों को जलाने की कोशिश की। मजदूरों द्वारा मुफ्त में मजदूरी करने से इनकार करने परइस वारदात को अंजाम दिया. परिवार जान बचाकर घर से बाहर निकल आग बुझाने तक झोपडी के अंदर रखा सामान पैसे व अन्य चीजें जलकर राख हो चुके थे. के.कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया को दिए ₹100 करोड़ दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में BRS नेता के.कविता की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद 18 मार्च को ED की ओर बयान जारी किया गया। एजेंसी ने दावा किया है कि के.कविता ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और लागू करने में लाभ पाने के लिए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। AAP ने दावा किया है कि ED BJP की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है। CM अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोप सरासर गलत हैं। सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 72400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है ये 21900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। TCS के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। हार्दिक ने चुप्पी साधी मुंबई ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रोहित की जगह टीम की कमान सौंपने का निर्णय लिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। हाल ही में मीडिया से चर्चा में हार्दिक से रोहित को कप्तानी से हटाने और खुदको कमान सौंपने का कारण पूछने पर हार्दिक ने चुप्पी साध ली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में घोषणापत्र को मंजूरी सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इस बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस ने अब तक दो अलग-अलग सूचियों में कुल 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है। खरगे ने एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा बढ़ाने और एक व्यापक सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के लिए संविधान संशोधन पारित करने का वादा जनसभाओं में किया है. घोषणा पत्र उसी आधार पर तैयार हो रहा है. बुल्गारियाई राष्ट्रपति का भारतीय नौसेना को धन्यवाद बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने अगवा जहाज और नागरिकों को बचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। पीएम मोदी ने भी रुमेन रादेव के आभार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुल्गारिया के राष्ट्रपति के संदेश की सराहना करते हुए कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि सभी सातों बुल्गारिया के नागरिक सुरक्षित हैं और वह जल्द ही अपने घर वापस लौटेंगे। कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री कंफर्म? कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड क्वीन हैं. वहीं खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है ऐसा माना जा रहा है. कि कंगना को भाजपा हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.