राष्ट्रीय
पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई। अब मैं तय करूंगा कि कहां जाना है। मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये ऐलान किया। पशुपति पारस ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वे देश के बड़े नेता हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं लेकिन मेरी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ नाइंसाफी हुई है।