Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Mar-2024

जबलपुर में आज सुबह अयोध्या से अहमदनगर जा रही टूरिस्ट बस पनागर थाना के हाईवे के पास अचानक की अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबलपुर के थाना सिंविल लाइन स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में 15 मार्च को रिश्तों के कत्ल का दोहरा मामला सामने आया था जहां पर पड़ोस में ही रहने वाले मुकुल सिंह ने रेल्वे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 वर्षीय पुत्र की जघन्य हत्या कर दी थी और मृतक की बेटी के साथ मौके से फरार हो गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जबलपुर के सबसे पुराने और ब्रिटिश कालीन नर्मदा क्लब अध्यक्ष और डायरेक्टर्स के चुनाव सम्पन हुए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए संजय सेठ भारी मतों से चुने गए। इसके अलावा नर्मदा क्लब के लिए करीब 10 डायरेक्टर्स भी चुने गए। अध्यक्ष और डायरेक्टर्स के पदों पर जब जीत हुयी तो सभी उत्साह के साथ ढोल के थापो पर झूम उठे। केंद्रीय चुनाव् आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद जबलपुर में भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबलपुर में आगमी 19 अप्रैल को प्रथम फेस में जबलपुर जिले में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है। जबलपुर में 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी 27 मार्च को नॉमिनेशन लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारिया हो गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकलांग क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विकलांग क्लब के ब्लाईंड खिलाड़ियों की दो टीमें बनायी गई थी। टीम A और टीम B इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में टीम B ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रत्योगिता को जीत लिया। 12 ओवर के लिए खेले गए क्रिकेट मैच को देखने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जबलपुर द्वारा शहीद स्मारक में महिलाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इनको सम्मानित कर हम आने वाली पीढ़ी के प्रेरणा के स्रोत बनेंगे ।