Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Mar-2024

टाइटल - बड़ा रेल हादसा! एक ही ट्रैक पर आईं 2 ट्रेनें गुजरात से आगरा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन हादसे का शिकार राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जिले के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना देर रात एक बजे की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है। सूत्रों की मने तो रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक बदलते समय मालगाड़ी से यह पैसेनजर ट्रेन टकरा गई. हालांकि हादसे के दूसरे कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हादसे की वजह से पटरियां अपनी जगह से डिस्प्लेस हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यूनिक कोड का डाटा दे एसबीआई चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जु़ड़ा अपडेटेड डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के बॉन्ड्स की जानकारी भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट में आअज मामले की सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिक कोड की जानकारी नहीं देने पर एसबीआई को लताड़ लगाई. यूनिक कोड का डाटा देने का आदेश दिया. डेटा के मुताबिक भाजपा ने कुल 6 हजार 986 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड कैश कराए हैं। ममता बनर्जी की TMC को ₹1397 करोड़ कांग्रेस को ₹1334 करोड़ और BRS को ₹1322 करोड़ का चंदा मिला है। एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके को करीब ₹656 करोड़ रुपए मिले। हमारे दफ्तर में कोई लिफाफा छोड़ गया जदयू और समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को बताया कि उन्हें 10-10 करोड़ रुपए के ऐसे चुनावी बांड प्राप्त हुए जिनके देनदाताओं के बारे में उनके पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. पार्टी का कहना है कि हमारे दफ्तर में कोई लिफाफा छोड़ गया खोला तो ₹10 करोड़ के बांड थे ईवीएम को वोटिंग प्रक्रिया से हटा देंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में इंडिया ब्लॉक के दिग्गज नेताओं को जमावड़ा लगा. यहां नेताओं ने वोटिंग के लिए ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई. सभी नेताओं ने ईवीएम वोटिंग के खिलाफ बात की और कहा जब इंडिया ब्लॉक सत्ता में आएगा तो ईवीएम को वोटिंग प्रक्रिया से हटा देंगे और ECI को स्वतंत्रता देंगे. सिंधिया ने 600 रुपये का चालान जमा किया आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के लिए रसीद कटवानी पड़ी. गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सिंधिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में 600 रुपये का चालान जमा किया जिसके बाद उन्हें सर्किट हाउस में रुकने की अनुमति मिली. दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सर्किट हाउस चुनाव आयोग के अधीन आ गया है. सर्किट हाउस में VIP की हैसियत से रुकने के लिए भी शुल्क देना पड़ता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL में पहला टाइटल जीता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग सीजन-2 का खिताब अपने नाम कर लिया है। RCB ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है। यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा में गिरफ्तार यूपी की नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है। सांप के जहर की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। एल्विश यादव के इस मामले में नवंबर 2023 में केस दर्ज किया गया था। पुलिस एल्विश से कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद एल्विश को ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुतिन रिकॉर्ड बहुमत से 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने व्लादिमिर पुतिन लगातार 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बन गए हैं। 15-17 मार्च को हुई वोटिंग में पुतिन को 88% वोट मिले। उनके विरोधी निकोले खारितोनोव को 4% वोट मिले। व्लादिस्लाव दावानकोव और लियोनिद स्लटस्की तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। ED के समन पर केजरीवाल की गैर हाज़िरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। ED ने उन्हें पूछताछ के लिए 17 मार्च को समन भेजकर कहा आज 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के ना जाने की जानकारी देते हुए ED के इस समन को गैर कानूनी बताया है। AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि जब कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है तो फिर बार-बार समन क्यों भेजे जा रहे हैं। राजधानी में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में रविवार देर रात एक 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। घटना साउथ कोलकाता के मेटियाब्रुज की है। अब तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। नागालैंड में लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी फ्रंटियर नगा टेरिटरी नाम का‎ अलग राज्य बनाने की मांग को‎ लेकर ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स‎ ऑर्गनाइजेशन (ENPO) का ‎एक हफ्ते से बंद जारी है। ENPO नगा क्षेत्र की 7 ‎जनजातियों की शीर्ष संस्था है।‎ ENPO ने धमकी ‎दी है कि अगर उसकी मांग नहीं‎ मानी गई तो इस रीजन में‎ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा‎। शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी शेयर बाजार में आज यानी 18 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 72587 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही ये 21990 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं पेटीएम के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। एयर इंडिया ने 180 से ज्यादा एंप्लाइज को नौकरी से निकाला टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को झटका दे दिया है. एयरलाइन ने बीते कुछ हफ्तों में 180 से ज्यादा नॉन-फ्लाइंग एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक जो स्टाफ इस छंटनी प्रक्रिया में शामिल है उनमें से सभी एंप्लाइज कंपनी की वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम (VRS) का फायदा नहीं ले पाए थे.