सागर की देवरी थाना पुलिस ने मप्र शासन लिखी बोलेरो से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है। वाहन में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागर की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक MP15TA0748 में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर देवरी तरफ आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो 29 पेटी लाल मसाला शराब बरामद हुई। शराब कपड़े से ढककर रखी गई थी। मामले में पुलिस ने 1.30 लाख रुपए कीमत की शराब और गाड़ी जब्त कर थाने लाई। थाने में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले में पुलिस आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई टीम में देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरें उनि. निशांत भगत सउनि. सत्येन्द्र सिंह आरक्षक मनीष तिवारी आशीष लवकुश आदि शामिल थे।