BJP का चुनावी सॉन्ग लॉन्च PM मोदी ने पोस्ट किया VIDEO BJP का चुनावी सॉन्ग लॉन्च PM मोदी ने पोस्ट किया VIDEO मैं मोदी का परिवार हूं का थीम सॉन्ग लॉन्च भाजपा ने शनिवार (16 मार्च) अपने चुनावी कैंपेन मैं मोदी का परिवार हूं का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसका वीडियो PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। इस पर लिखा- मेरा भारत मेरा परिवार। पार्टी ने 10 दिन पहले (6 मार्च) ये कैंपेन लॉन्च किया था। दरअसल पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था कि PM परिवारवाद पर हमला करते हैं लेकिन उनका अपना परिवार नहीं है। ED समन केस में CM केजरीवाल को अग्रिम जमानत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। दलीलें शुरू होते ही उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देते हुए 15 हजार रुपए का निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश ओडिशा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी। आज से पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट बंद RBI की गाइडलाइन के मुताबिक आज यानी 16 मार्च से आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग (FASTag) है तो आपको इसे बदलना होगा। आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है। नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है। तेलंगाना सरकार ने दी दावत ए इफ्तार तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में मुस्लिम समाज के लोगों को दावत ए इफ्तार दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने रमजान के पहले जुमे को लोगों को इफ्तार देने का फैसला किया है। इस मौके पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और डिप्टी सीएम मल्लु भट्टी विक्रमार्का समेत अन्य को ईद की मुबारकबाद देता हूं और दुआ करता हूं कि यह महीना खुशियों और समृद्धि से भरा रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगी। भारत के यहां मैच खेलने पर फिर संशय है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इसे एशिया कप की तरह ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर करा सकता है। पुलिस को शक- घर में आग लगाई गई कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भारतीय परिवार के घर में आग लगने से 3 सदस्यों की मौत हो गई। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस को शक है कि घर में आग लगाई। उनका कहना है कि आग लगना एक्सीडेंटल नहीं हो सकता।