कांग्रेस के पास खर्च करने के पैसे नहीं लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कैसे - खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कांग्रेस पार्टी इस समय पैसे की कमी से जूझ रही है। कांग्रेस ने कानूनी तरीके से डोनेशन कलेक्ट किया था। हमारे उन बैंक खातों को आयकर विभाग बंद कर दिया गया है जिनमें डोनेशन से मिला पैसा रखा गया था। भाजपा सरकार ने हमारे बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस तरह से विपक्ष के बैंक खाते बंद किए जायेंगे तो लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकता है? PM स्वनिधि लाभार्थियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने योजना के तहत दिल्ली के पांच हजार सड़क विक्रेताओं समेत एक लाख सड़क विक्रेताओं को ऋण वितरित कार्यक्रम का शुभारंभ । पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक देश में 62 लाख से अधिक सड़क विक्रेताओं को 10978 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है। श्रीलंका में 21 भारतीय गिरफ्तार श्रीलंका के अधिकारियों ने 21 भारतीयों को द्वीप राष्ट्र में अवैध रूप से एक ऑनलाइन मार्केटिंग केंद्र संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सरकार ने इसे पर्यटक वीजा में दी गई ढील का उल्लंघन बताया है। श्रीलंका में पर्यटक वीजा पर रहने वाले इन सभी भारतीय नागरिकों की उम्र 24 और 25 वर्ष के बीच है। गिरावट के साथ कारोबार शुरू बाद में बाजार संभला शेयर बाजार में आज गुरूवार को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 191 अंक की गिरावट के साथ 72570 के स्तर पर कारोवार शुरू हुआ है. निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही हैं। 21982 के स्तर पर कारोवार ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में गिरावट और 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके बाद खरीददारी की शुरुआत हुयी सुबह 11: 30 बजे बाजार सुधरकर निफ्टी 22130 और सेनसेक्स 115 पर कारोवार करने लगा. दिल्ली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है. अब 15 मार्च को होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा।