Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Mar-2024

हरियाणा की नायब सरकार का फ्लोर टेस्ट आज हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा । इसके लिए विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है। विश्वास मत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। इससे पहले नए CM नायब सैनी ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई थीं । शपथ ग्रहण के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया था राज्यपाल की अनुमति से सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके. CAA के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी रैली केंद्र सरकार ने 11 मार्च को पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया हैं। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध जता रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज CAA के विरोध में सिलिगुड़ी में एक रैली निकालेंगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केरल में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं असम में 30‎ जनजातीय संगठन और 16 दलों का ‎‎विपक्षी मंच विरोध में सड़कों पर उतरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी विरोध किया है. मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे- अमेरिकी सांसद अमेरिकी सांसद रिच मैककॉर्मिक का कहना है कि PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। एक इंटरव्यू में अमेरिकी सांसद ने कहा कि मोदी काफी लोकप्रिय नेता हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतेगी। मैं भारत आया था। मोदी के साथ भी लंच किया था। अगर कोई नेता 70% लोकप्रिय है तो वह मोदी ही हैं। सेंसेक्स 326 अंक बढ़कर 73993 पर खुला शेयर बाजार में आज 13 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 326 अंक की वृद्धि के साथ 73993 के स्तर पर शुरू हुआ है। निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी रही है. ये 22432 के स्तर पर कारोवार शुरू हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL-2 के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। टीम ने पिछली साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग के मुकाबले में 7 विकेट से हराया है। बेंगलुरु की जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से अब बाहर हो गई हैं।