राष्ट्रीय
मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य सभा के लिए मनोनीत किया है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि ये नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है. उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा में नामांकन किया है. सामाजिक कार्य परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. बता दे कि सुधा मूर्ति बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी ब्रिटिश हैं व पीएम ऋषि सुनक सुधा मूर्ति के दामाद है.