Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Mar-2024

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 100 रूपए काम करने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X ) पर टवीट के जरिये यह जानकारी दी है. उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। अगले एक वर्ष के दौरान उज्जवला योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी. CBI ने मानव तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में ले जाता था। जांच एजेंसी ने 13 स्थानों पर कार्रवाई कर 50 लाख नकद और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए है. । जांच एजेंसी ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। जापान में विदेश मंत्री जयशंकर का चीन पर कटाक्ष देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय जापान के दौरे पर हैं. उन्होंने टोक्यो में एक थिंक टैंक के कार्यक्रम रायसीना गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान जयशंकर ने चीन की नापाका हरकतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा की चीन ने भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे लिखित समझौतों का पालन नहीं किया है. साथ ही साथ विदेश मंत्री ने 2020 में सीमाओं पर दोनों देशों के बीच हुई झड़प के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. मार्च के अंत में वेतन से साथ इसे भुगतान किया जाएगा.वेतन के साथ दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. चौथी बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. यशस्वी सबसे कम मैचों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है. . भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक इस सीरीज में वह 681 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2016 में 655 रन बनाए थे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में भी 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.