राष्ट्रीय
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है। नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजा साहब के साथ मिलकर कमलनाथ को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राहुल गांधी के समक्ष रखा है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि जब दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ सकते हैं तो कमलनाथ क्यों नहीं...? उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से मंथन शुरू हो गया है। लगता है कि सब मिलकर पूरी पिक्चर ही निपटाने में लगे हुए हैं।