370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर जाएंगे PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर जा रहे हैं। PM मोदी श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन के दौरान PM 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी देंगे। इसके पहले पीएम मोदी 2019 में कश्मीर गए थे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था। बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी पर ₹10 लाख का इनाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की जानकारी के बदले 10 लाख रुपए का इनाम देने की पेशकश की है। एजेंसी ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसी कोई जानकारी देगा जिसकी मदद से आरोपी गिरफ्तार हो सके वह इनाम का हकदार होगा। NIA ने यह आश्वासन दिया हैं कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 15 साल बाद NDA में शामिल हो सकती है BJD लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश कुमार की JDU के बाद अब ओडिशा की बीजू जनता दल (BJD) भी NDA में शामिल हो सकती है। बुधवार (6 मार्च ) को भुवनेश्वर में BJD के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के घर नवीन निवास में चुनाव को लेकर लंबी मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद BJD के वाइस प्रेसिडेंट देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हमारी BJP के साथ अलायंस पर चर्चा चल रही है। हमारी पार्टी ओडिशा के लोगों के हितों को लेकर जरूरी फैसला लेगी। पाक-चीन द्वारा राम मंदिर वेबसाइट हैक करने की कोशिश अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले पाकिस्तान और चीन के हैकर्स भारतीय वेबसाइट को निशाना बना रहे थे। भारतीय मीडिया इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने राम मंदिर प्रसार भारती और यूपी सरकार से जुड़ी कई वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की थी। भारत का टेलिकॉम ऑपरेशन सेंटर (TSOC) प्राण प्रतिष्ठा से पहले करीब 264 वेबसाइट पर नजर रख रहा था। इस दौरान टेलिकॉम ऑपरेशन सेंटर को करीब 140 IP एड्रेस ऐसे मिले थे जो राम मंदिर और प्रसार भारती वेबसाइट को टारगेट कर रहे थे। ऑल टाइम हाई पर पहुँचा शेयर बाजार शेयर बाजार ने आज यानी 7 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74242 का और निफ्टी ने 22523 का लेवल छुआ। इससे पहले कल भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। आज मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है।