Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Mar-2024

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ दौड़ेगी। 1984 में देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में दौड़ी थी। अब 40 साल बाद एक बार फिर यहीं से देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल चलेगी। मेट्रो के लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है जिसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं। मेट्रो ट्रेन इस टनल को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सिर्फ 45 सेकेंड में पार करेगी। मोदी की गारंटियाँ हवा भरे गुब्बारे: ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर में एक सभा में पीएम मोदी की गारंटी का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की गारंटिययो को हवा भरे गुब्बारे बताया हैं जिन्हें चुनाव से पहले हवा में उड़ाया जा रहा है। जैसे ही वोटिंग पूरी हो जाएगी ये गुब्बारे फुस्स हो जाएंगे। नस्लभेद टिप्पणी पर ताईवान ने मांगी भारत से माफ़ी ताइवान की सरकार ने भारतीयों पर की गई नस्लभेदी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। दरअसल ताइवान की लेबर मिनिस्टर शू मिंग चूं ने 4 मार्च को भारत के साथ हुए श्रम करार पर चर्चा करते हुए कहा था- ताइवान भारत के पूर्वोत्तर के ईसाई कामगारों को प्राथमिकता देगा क्योंकि उनका रूप-रंग और खान-पान ताइवानी लोगों जैसा है। जिस पर भारत ने मंत्री की इस टिप्पणी को नस्लभेदी बताते हुए विरोध जताया था। इस पर ताईवान ने माफ़ी मांगी है. शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 90 अंक गिरा शेयर बाजार में आज 6 मार्च को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 73587 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 29 अंक की गिरावट रही। निफ्टी 22327 के स्तर पर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिल रही है। खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी का निलंबन किया रद्द खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय पैरालंपिक कमेटी पर लगाए गए निलंबन को रद्द कर दिया। 2 फरवरी को मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक नई एक्सिक्यूटिव कमेटी के चुनाव में जानबूझकर देरी के लिए भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता रद्द कर दी थी। भारतीय पैरालंपिक कमेटी ने 6 से 15 मार्च तक होने वाले पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप के कारण चुनावों को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था जो इस साल 31 जनवरी से पहले होने चाहिए थे। चुनाव नियत समय पर नहीं होने से निलंबन की कार्यवाही हुई थी.