Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2024

1. जिला अस्पताल की व्यवस्थायें सुधारने कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज समय सीमा के लंबित प्रकरणों की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थायें संतोषजनक नहीं पाई गई थीं। जिस पर फटकार लगते हुए कलेक्टर ने कहा कि आम जन को जिले के सरकारी अस्पताल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें इसके लिए सिविल सर्जन लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उन पर कार्यवाही करें और व्यवस्थायें सुधारें। वहीं प्रशासन के 4 अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 2. स्कूटर से जा रही महिला से चैन स्नेचिंग पांढुरना नगर में ग्राम पारडी रोड पर साईं रेसिडेंस मे निवास करने वाली महिला रोड से गुजर रही थी तभी अज्ञात बाइक सवार द्वारा स्कूटर चला रही महिला के गले में झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली रोड स्कूल के पीछे बन रहे दुकान श्रृंखला के सामने घटित इस घटना में आरोपी बाइक सवार बड़ी तेजी से भाग गया। जिसकी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत एवं अशोक हरसूले द्वारा तेजी से आरोपी के भागने वाले रास्ते की ओर जाने का प्रयास किया गया परंतु कुछ दूरी पर मोड होने के कारण आरक्षक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिसमें आरक्षक पुष्पेंद्र को कई चोटे आई है पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए किए गए प्रयासों पर दोनों आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं अशोक हरसूले की प्रशंसा की गई पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। 3. कॉटन मिल में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान पांढुर्ना नागपुर रोड पर स्थित श्रीनाथ जिनिंग एंड प्रेसिंग यूनिट में हुई रेसिंग यूनिट में आग लगते ही मजदूर भाग खड़े हुए आग अत्यधिक तेज थी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों द्वारा प्रेसिंग यूनिट के चारों ओर से जिसके बाद 1 घंटे की मशक्कत से आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई। मिल नगर के व्यवसाय उदय कुमार भाटिया का है आग लगने के कारण मिल मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। 4. 18 मदिरा समूह में आए टेंडर 195 करोड़ के मुक़ाबले मिले 217 करोड़ 31 मदिरा समूहों में शामिल छिन्दवाड़ा और पाण्डुरना की 117 शराब दुकानों के लिये आज टेंडर खोले गये। जिला आबकारी समिति के समक्ष कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई टेंडर की प्रक्रिया में 18 मदिरा समूहों में टेंडर प्राप्त हुए। इन 18 मदिरा समूहों का आरक्षित मूल्य 195 करोड़ 61 लाख था। जिसके एवज़ में शासन को 217 करोड़ 68 लाख प्राप्त हुए। आज हुई टेंडर की प्रक्रिया में 18 समूहों में कुल 55 टेंडर आये थे। इनमें से सबसे कम एक-एक टेंडर परतला रामपुर तानसी और तिगाँव मदिरा समूहों में आये। जबकि सबसे ज्यादा 6-6 टेंडर दमुआतामिया और सौंसर में प्राप्त हुए। इन 18 मदिरा समूहों में प्राप्त टेंडर में आबकारी विभाग को 195 करोड़ 61 लाख 22 हज़ार 480 के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 217 करोड़ 68 लाख 44 हज़ार 144 रुपये प्राप्त हुए जो कि 11.28% अधिक है। 5. बकायदारों पर निगम करेगी सख्त कार्यवाही नगर पालिक निगम आयुक्त के.सी. बोपचे ने सोमवार को राजस्व की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सभी जोन में वसूली काउंटर खुले रखने के निर्देश दिए इसके साथ ही आयुक्त ने वित्तीय वर्ष के अंतिम मास को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को भी वसूली काउंटर शुरू रखने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने बैठक में संपत्ति कर जलकर लीज दुकान किराया वसूली एवं प्रीमियम की राशि की वसूली की समीक्षा की। निगम द्वारा कर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं एवं करदाताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। 6. समाजसेवी ने भरे सड़क के गड्ढे जिम्मेदार बेसुध मानसरोवर बस स्टैंड से लेकर खजरी चौक तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है हर जगह गड्ढे दिखाई देने लगे हैं गड्डों की वजह से आए दिन सड़क पर आवागमन कर रहे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं कुछ ही दिनों में गड्ढों के कारण हदासे हो चुके हैं खजरी रोड में स्थित दुकानदारों ने बताया कि आज एक समाज सेवी सड़क पर दिखा और उसके द्वारा गड्ढों को भरा गया जो काम नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग को करना चाहिए वहां काम एक समाजसेवी द्वारा किया जा रहा है इस कार्य की और समाजसेवी की लोगों ने खूब प्रशंसा की। 7. क्रिकेट खेलते समय युवक की मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम करवार के ग्रामीण युवा मैदान पर कुछ युवक इकट्ठा होकर क्रिकेट खेल रहे थे तभी क्रिकेट खेलते खेलते फील्डिंग कर रहा 22 वर्षीय अशोक उईके नीचे गिर पड़ा खेल रहे युवक एवं ग्रामीणों द्वारा तुरंत उसे सिविल अस्पताल लाया गया परंतु अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 8. 14 वाहनों से लिया गया 22000 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिंदवाड़ा-जुन्नारदेव मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें सभी यात्री वाहनों सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। वाहनों की चैकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही करते हुये 14 वाहनों 2200 रूपये का जुर्माना लिया गया। 9. बिजली विभाग ने किया लाइनमैनो को सम्मानित लाइनमैन दिवस पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के हर समय अग्रणी भूमिका निभाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर लाइनमैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी लाइनमैन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभियंता वितरण केंद्र सुकरी दुर्गेश कुमार डहरिया राजेश कुमार साहू रतनदीप कुमार सिंह सुरेश आहके राकेश कुमार डेहरिया एस.के. लाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 10. बैडमिंटन स्पर्धा का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा द्वारा प्राइस मनी संभागीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैचों एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने विजेताओं को पुरुस्कार बांटा और शुभकामनाएं दी। 11. जन भागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में जन भागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न बैठक में एडीएम के सी बोपचे द्वारा विभिन्न विषयों पर जन भागीदारी के सदस्यों से चर्चा की गई। जन भागीदारी के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार रखें एडीएम द्वारा सभी विषयों को सुनकर उसे अमल करने का आश्वासन दिया गया। वही खेलकूद से जुड़ी समस्याएं सेबी जन भागीदारी के सदस्यों ने अवगत कराया जन भागीदारी के सदस्यों ने गेस्ट शिक्षकों के विषय में अपने विचार रखें एडीएम के बॉक्स के द्वारा सभी जन भागीदारी के गेस्ट शिक्षकों के वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया।