बालाघाट में हो रही धान की कालाबाजारी! चिखला ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जनसेवा मित्रों ने मांगा स्थाई रोजगार:शासन की योजना की जानकारी देने हुई थे भर्ती बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई जिसे गोदामों और खुले कैप में भण्डारित करके रखा गया है भण्डारित धान को कस्टम मिलिंग के लिये अनुबंधित राईस मिलर्स को रिलीज ऑर्डर जारी कर प्रदाय की जा रही है। राईस मिलर्स द्वारा समर्थन मूल्य पर प्राप्त हुई धान को खुले बाजार में बेच रहे है उसके एवज में कस्टम मिलिंग में राशन से विक्रय किया जाने वाला चावल तथा यूपी और बिहार से राशन का चावल बुलाकर उसे प्रदाय कर रहे है यह गोरखधंधा कृषि उपज मंडी खाद्य विभाग और विपणन संघ तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की सांठगांठ से खुलेआम चल रहा है। मंडी निरीक्षकों द्वारा ट्रकों की जांच किये जाने पर बिना मंडी अनुज्ञा के परिवहन किये जाने पर उन पर 1 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड दिया गया जबकि उन ट्रकों के ड्राइवर के पास धान की मात्रा के अनुसार आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज जिसमें धान की आवाजाही का उल्लेख रहता है दस्तावेज ना होने पर उन 4 ट्रकों को समीपवर्ती मंडी कार्यालय अथवा पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया जाना चाहिए था लेकिन उनसे अतिरिक्त रकम वसूल कर उडऩदस्ते ने उन्हें छोड दिया और धान गोंदिया महाराष्ट्र रवाना हो गई उल्लेखनीय तथ्य यह भी है की मंडी द्वारा जुर्माने की रसीद लखन पटले वारासिवनी के फर्जी नाम से बनाई गई है।आखिर लखन पटले कौन है उसके पास इतनी बडी मात्रा में धान कहां से लाई गई यह जांच का विषय है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत चिखला पंचायत के रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिकायतकर्ता चिखला निवासी कृष्णा चौधरी के पिता का मकान बन रहा है। जिसकी तीसरी किश्त और जियो टेग के लिए रोजगार सहायक ने 10 हजार रूपए की मांग की थी। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र प्रदेश के लगभग 93 सौ और जिले के लगभग 274 युवा अब मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को स्थाई रोजगार की मांग कर रहे हैं। स्थाई रोजगार की मांग को लेकर 4 सोमवार को युवाओं ने हाथों में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को स्थाई रोजगार की मांग की तख्ती के साथ रैली निकाली। उनका कहना है कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हमें मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में भर्ती किया गया था जिसमें भर्ती होने के बाद युवाओं ने अपनी पढ़ाई और रोजगार की तैयारियों को छोड़कर शासन की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव में हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम किया। बालाघाट मुख्यालय में दशको से विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए सिंधी और कच्छी समाज के लोगों ने बालाघाट के गुजरी और अन्य स्थानों पर व्यापार शुरू किया और दशकों से यहां वे व्यापार कर रहे है। जिस स्थान का वर्षों से पट्टा दिए जाने की मांग की जा रही है। सरकार के मुखिया बदल गए लेकिन व्यापारियों की मांग पूरी नहीं हुई। इन्ही समाजों के साथ वर्षों से संत शिरोमणी केश शिल्पी (नाई) समाज भी व्यापार कर रहा है। जिन्हें भी पट्टे नहीं मिले है। इस बार संयुक्त रूप से सिंधी कच्छी और नाई समाज के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव के पूर्व पट्टों लेकर शासन और प्रशासन पर पट्टे नहीं तो मतदान नहीं का नारा देते हुए पट्टा दिए जाने की मांग की। देश की आधी आबादी महिलाओं को फिर मोदी सरकार के भाव से जोड़ने में जुटी भाजपा के केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 4 से 6 मार्च तक महिला मोर्चा को मातृशक्ति नारी वंदन कार्यक्रम के तहत तीन कार्यक्रम दिए गए हैं जिसकी शुरुआत सोमवार को रन फॉर मोदी से हुई। सोमवार दोपहर भाजपा कार्यालय से रन ऑफ मोदी को भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे लोकसभा संयोजिका लता एलकर पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल जिला पंचायत पूर्व प्रधान रेखा बिसेन भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमा वाधवानी युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।