राष्ट्रीय
भारतीय_अंतरिक्ष_अनुसंधान_संस्थान (ISRO) प्रमुख एस सोमनाथ (60) को #कैंसर होने का पता चला है। सोमनाथ ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया है। एस सोमनाथ के कार्यकाल में ISRO ने इतिहास रचते हुए चांद के साउथ पोल पर सफलतापूर्वक #चंद्रयान3 की लैंडिंग व धरती से 15 लाख किमी दूर स्थित लैगरेंज पॉइंट पर सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 लॉन्च किया। बता दे कि आदित्य-L1 लॉन्चिंग के दिन रूटीन चेकअप पर स्कैन में पेट में कैंसर कोशिकाओं में ग्रोथ का पता चला था.