Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2024

100 डे प्लान पर गुना में बोले- पहले चुनाव तो जीतो MP के गुना में कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि सिंधिया साहब 2019 में गुना से चुनाव हारे थे और अब फिर 2024 में ऐसा ही होगा। उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन के लिए BJP के प्लान बनाने पर उन्होंने कहा यह मनौवैज्ञानिक खेल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रामलला की शरण में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सोमवार को रामलला की नगरी अयोध्या के लिए रवाना होगे इससे पहले शनिवार को उन्होंने उज्जैन में कहा था कि अगर उचित जगह मिल गई तो अयोध्या में मध्य प्रदेश से जाने वाले भक्तों के लिए मध्य प्रदेश भवन का निर्माण कराया जाएगा। 2 बैठकों में फाइनल होंगे प्रत्याशियों के नाम लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट बहुत जल्द जारी कर सकती है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने का दबाव बढ़ गया है. सूत्रों की मानें तो पहली लिस्ट में उन सीटों का नाम होगा जिनपर फिलहाल सिंगल दावेदारी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में छिंदवाड़ा सीधी जबलपुर विदिशा गुना मुरैना मंदसौर और बैतूल को शामिल किया जा सकता है. CM और निज सचिव के नाम से आया धमकी भरा कॉल पीपुल्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को CM और निज सचिव के नाम से धमकी भरा कॉल आया है। कॉलर ने खुद को निज सचिव बताया जिससे बात कराई उसे CM बताया। धमकाते हुए कहा कि ट्रांसफर नीति हम पर छोड़ दो। जो ट्रांसफर किए उन्हें रोको। पीपुल्स ग्रुप के जरनल मैनेजर रोहित तिवारी ने निशातपुरा थाने में FIR दर्ज कराई है। 10 मार्च तक ठंडा-गर्म रहेगा मौसम प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में पिछले 4 दिन से ओले बारिश और आंधी का मौसम रहा। इधर 5 मार्च से फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। हालांकि इसका कम असर रहेगा। ऐसे में 10 मार्च तक मौसम ठंडा-गर्म रहेगा। दिन का टेम्प्रेचर बढ़ जाएगा।