भाजपा कैंडिडेट ने ठुकराया सांसद का टिकट भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के अगले ही दिन भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। वहीं दिल्ली भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। हर्षवर्धन चांदनी चौक से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है। प्रधानमंत्री दो दिनों के लिए तेलंगाना दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान आदिलाबाद और संगारेड्डी जिलों का दौरा करेंगे। यहां PM मोदी 62 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। साथ ही दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एमपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन आज सोमवार सुबह राहुल गांधी ग्वालियर के मोहना पहुंचे। ग्वालियर के शिवपुरी रोड स्थित बाबू क्वार्टर से शुरू होकर यात्रा शिवपुरी पहुंची है। रविवार 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग हुई। मोदी कैबिनेट की यह आखिरी बैठक थी। इसमें PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक ही सीधा संदेश दिया- जाइए जीतकर आइए। हम जल्दी मिलेंगे। नफे सिंह राठी हत्याकांड में 2 शूटर गिरफ्तार हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में शामिल 2 शूटर को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की जॉइंट टीम ने सौरव नंगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई को पकड़ा है। एजेंसी से कहा- 12 मार्च के बाद की तारीख दीजिए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में ED के बार-बार समन भेजे जाने पर सोमवार (4 मार्च) को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ED का समन गैरकानूनी है पर वे फिर भी जवाब देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने एजेंसी से कहा- मुझे 12 मार्च के बाद की तारीख दीजिए। बरातियों से भरी कार नहर में गिरी...6 डूबे बुलंदशहर में रविवार देर रात बरातियों से भरी कार नहर में गिर गई। हादसे में 3 की डूबने से मौत हो गई जबकि 3 की तलाश जारी है। वहीं 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कार में 8 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले दुल्हे का भतीजा और दो भतीजी हैं। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ है। जम्मू-कश्मीर में 500 फीट गहरी खाई में गिरी कार जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के मालीगाम इलाके में सोमवार एक कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं। कई लोग घायल हैं जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सेंसेक्स 97 अंक बढ़कर 73903 पर खुला शेयर मार्केट में आज यानी सोमवार (4 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 97 अंक की बढ़त के साथ 73903 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 16 अंक की तेजी रही। ये 22403 के स्तर पर ओपन हुआ। रिपब्लिकन पार्टी से निक्की हेली ने जीत दर्ज वॉशिंगटन में हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से निक्की हेली ने जीत दर्ज की है। यह उनकी पहली जीत है और प्राइमरी इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रम्प की पहली हार है। निक्की हेली अमेरिकी इतिहास में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।