1. नागपुर रोड स्थित मोती रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आगामी कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जायेगी आप सभी तैयारियों में जुट जायें क्योंकि समय बहुत कम बचा है। कांग्रेस के वरिष्ठजनों ने नींव बनाकर रखी है किन्तु अब युवाओं व नये लोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस नींव पर जीत की ईमारत खड़ी करें और आगे का रास्ता तय करें। इसी बीच सांसद नकुलनाथ ने पदाधिकारियों में जोश भरते हुये कहा कि वर्ष 2004 में केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार थी। भाजपा के विधायक नगर पंचायतों में भाजपा की सरकार थी इन विपरित परिस्थितियों में भी हमने लोकसभा चुनाव जीता। वर्तमान 2024 में सातों सीट पर कांग्रेस के विधायक है जिला पंचायत सर्वाधिक जनपद पंचायत नगर पालिका और नगर पंचायतों में कांग्रेस की सरकार है तो फिर कैसी विपरित परिस्थितियां इस बार तो हम रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करायेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 2. लाडली बहनों व लाडली लक्ष्मी के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से करोड़ों रुपए की राशि अंतरण की गई ।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बर्चुअल के माध्यम से एनआईसी सभा कछ में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लगभग 4 लाख लाड़ली बहनों व हितग्राहियों के खाते में 48 करोड़ रूपये और लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 13918 बालिकाओं के खाते में 5 करोड़ 41 लाख 22 हजार रूपये की मार्च माह की मासिक आर्थिक सहायता की अंतरित राशि शामिल हैं। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा व सुना गया। 3. भाजपा द्वारा आज स्थानीय फव्वारा चौक में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न एवं उन पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनजी का पुतला दहन किया गया साथ ही कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। इस अवसर पर स्थानीय अमित ठेंगे चौक से फव्वारा चौक तक भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्तियों द्वारा नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर एवं ममता बैनर्जी और पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सभी फव्वारा चौक पहुंचे यहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर शेषराव यादव टीकाराम चन्द्रवंशी मोनिका बट्टी विजय पांडे अंकुर शुक्ला रोहित पोफली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने लापरवाहों पर की कार्यवाही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा गुरुवार को विकासखंड हर्रई के बटकाखापा में आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान कलेक्टर ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावासआंगनवाड़ी नर्सरी केन्द्रआधार सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया इसी बीच कई खामिया खुलकर सामने आई। जिस पर कलेक्टर द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की गई। बटकाखापा क्षेत्र में बन रहे छात्रावास के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर जमकर फटकार लगाई। साथ ही छात्रावास की छत तोड़कर पुनः निर्मित करने निर्देश दिए। वहीं माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाये जाने पर मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षिका को सस्पेंड करने के निर्देश दिये। तो वही संबंधित स्व-सहायता समूह के विरूध्द भी कार्यवाही करने के लिये कहा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के तत्वावधान में में आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने बताया कि आसाराम बापू का स्वास्थ्य खराब है। तथा तीन अटैक के बाद भी इलाज के लिए उन्हें रिहा नही किया जा रहा। समिति के सदस्यों ने आसाराम बापू को जल्द रिहा करने की मांग की। औषधि विक्रेता संघ के द्वारा आज गोलगंज स्थित जैन मंदिर भवन में संत शिरोमणि जैन समाज के आराध्या आचार्य विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि दी गई जिसमें बड़ी संख्या में औषधि विक्रेता संघ के सदस्य का एवं उनके अध्यक्ष संतोष चोरिया उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्यों ने आज डी आर एम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने चारफाटक की समस्या का हल करने एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म में पर्याप्त रेल लाईन की व्यवस्था करनेलंबी दूरी की ट्रेनों को व्हाया छिंदवाड़ा चलाने सहित अन्य मांगें रखी। थाना माहुलझिर के पंचायत खरकपुरा के गांव बुड्डी निवासी अभिषेक धुर्वे की गर्भवती पत्नी 20 वर्षीय पिंकी का शव घर के सामने पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका मिला। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी पिंकी का विवाह एक वर्ष पहले हुआ था और वर्तमान में वो गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार पिंकी के गर्भवती होने के बाद से उसका पति पिंकी को प्रताड़ित कर रहा था। घटना की रात भी दोनों में विवाद हुआ। उसके बाद दूसरे दिन सुबह पिंकी का शव घर के सामने पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर जुन्नारदेव डीएसपी केके अवस्थी और माहुलझिर टीआई रविन्द्र पवार सहित पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतिका के पति पर आइपीसी की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पांढुरना विकासखंड के ग्राम सावजपानी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया गया जिसमें सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम लातशु भलावी है जो सौसर विकासखंड का निवासी है वहीं मृतक के साथी को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया। पांढुर्णा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।