Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Mar-2024

बालाघाट में भाजपाईयों ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग! पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने भाजपाईयों ने की मांग संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुये अमानवीय कृत्य को लेेकर किया प्रदर्शन 12212 दस्तावेजों की हुई रजिस्ट्री 114 करोड़ रुपये का आया राजस्व लोकसभा निर्वाचन में राजनीतिक व्यय निगरानी दलों का हुआ प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ किये गये अमानवीय कृत्य और अत्याचार के विरोध में भाजपा ने केन्द्रीय व प्रांतीय आव्हान पर शुक्रवार को स्थानीय आ बेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर घटना की कड़ी निंदा की है। इस दौरान भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मु यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये ममता बनर्जी से इस्तीफा दिये जाने और सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर मौसम हरिनखेड़े अभय सेठिया भारती पारधी दिलीप चौरसिया राकेश सेवईवार संजय खंडेलवाल सहित अन्य मौजूद रहे। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में कहा कि नेशनल हाइवे से जुड़ी सभी लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित करें। इसके अलावा बालाघाट नगर के आस पास के क्षेत्रों वाले लोकेशन जैसे गर्रा और डोंगरिया और भटेरा नवेगांव कोसमी और आवलझरी में नगर के विस्तार की अधिक सम्भावनाएं है। इसलिये उन क्षेत्रों में वृद्धि के लिए प्रस्तावित किया जाए। पंजीयक विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष २०२४-२५ के लिये जिले की २३५८ लोकेशन में १२९१ लोकेशन पर बाजार मूल्य से कम या बराबर और १०६७ लोकेशन पर बाजार मूल्य से अधिक दर पंजीयन महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा निर्धारित दरों का प्रस्ताव रखा गया। विभाग ने वित्तीय वर्ष २०२०-२४ में कुल १२२१२ दस्तावेजों को पंजीबद्ध कर ११४ करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है। जबकि विभाग को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी ३ करोड़ के दस्तावेज और पंजीबद्ध करना होगा। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत अब धीरे-धीरे प्रशासनिक तैयारियां होनी प्रारम्भ हो गई है। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागृह में लोकसभा निर्वाचन के सम्बंध में निर्वाचन में व्यय निगरानी दलों का पहला प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने एफएसटी एसएसटी वीवीएसटी वीवीटी एईओ और लेखा टीम के प्रशिक्षण में पिछले निर्वाचन के अनुभव जाने। इस दौरान दलों में शामिल कई अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही डीईओ ड़ॉ. मिश्रा ने कहा कि पिछली गलतियों को दोहराए नहीं सुधार लाएं। साथ ही कुछ व्यवस्थाएं बताई गई है। उन्हें सुधारने के प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में तैनात करते हुए यह ध्यान रखा जाएगा कि पदस्‍थापना क्षेत्र के आस पास लगाया जाएगा। इसके अलावा एक सप्‍ताह या १० दिनों में ड्यूटी रोटेट की जाएगी वही वाहन चालक भी दो-दो दिए जाएंगे। इसके अलावा एफएसटी दलों के प्रति थाना प्रभारियों को भी जिम्मेदार बनाया जाएगा परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मऊ चांगोटोला में 1 मार्च से 7 मार्च तक शिव महापुराण और शिव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शुक्रवार की दोपहर ग्राम में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई है। जो ग्राम के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात पूजा अर्चना कर कथा का प्रारंभ किया गया। इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक बसंत कुमार तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी तिवारी व नागेन्द्र नाथ तिवारी की स्मृति में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक पं. कामता तिवारी जबलपुर के द्वारा शिव महापुराण कथा हर रोज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बखान किया जाएंगा।