Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Mar-2024

आज जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट आज जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 155 लोगों के नाम शामिल होने की चर्चा है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपए महंगा दिल्ली में सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़कर 1795 रुपए हो गए हैं जो पहले 1769.50 रुपए थे। कोलकाता में दाम 1887 रुपए से 24 रुपए बढकर 1911 रुपए हो गए हैं। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपए में मिल रहा था जो अब 25.50 रुपए महंगा हो गया है। बागी विधायकों से मिले दिल्ली जाने की भी चर्चा हिमाचल में कांग्रेस सरकार का संकट थम नहीं रहा है। सूत्रों के मुताबिक मंत्री विक्रमादित्य की अभी CM सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी दूर नहीं हुई है। गुरुवार रात को विक्रमादित्य कैबिनेट मीटिंग के बाद अचानक चंडीगढ़ पहुंच गए। जहां उन्होंने एक बड़े होटल में बागी विधायकों से मुलाकात की है। शिवसेना 20 और कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी महाराष्ट्र में I.N.D.I.A में शामिल कांग्रेस शिवसेना (UBT) और शरद पवार की NCP के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना (उद्धव गुट) 20 और कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 1 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी है ये 22120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है।