Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Feb-2024

1.सांसद नकुलनाथ ने अटकलों पर लगाया विराम सांसद नकुलनाथ ने आज लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए नवेगांव में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा के लोग अफवाहें फैला रहे हैं की कमलनाथ भाजपा में जा रहे हैं मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं की ना ही कमलनाथ भाजपा में जा रहे हैं और ना ही मैं। 2. अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश पुलिस ने सोना चांदी की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी करने वाले 3 आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनके पास से सोना चांदी सहित कुल जप्त समान में 985000 रुपए का बरामद किए। 3. दो किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार मोहखेड़ पुलिस ने 2 किलो अवैध गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिलने पर ग्राम गड़मऊ तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग का थैला लिए खडे तीन व्यक्ति को पुलिस जांच की तो आरोपीयो के लास से 2 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कुल कीमत 24 हजार रुपए एवं 2 मोबाइल बरामद किया। 4. प्रधानमंत्री ने किया करोड़ो के विकास कार्यों का लोकार्पण विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वी सी के माध्यम से कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में 10 नगरीय निकायों की जलप्रदाय परियोजनाओंसहित अन्य 16961 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस दौरान निगम प्रभारी कमिश्नर के सी वोपचे नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे शेसराव यादव और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 5. निगम की अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही जारी नगर निगम द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमणकारियो पर कार्रवाई जारी है जिसको लेकर आज फिर नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा दीनदयाल पार्क से लगा क्षेत्र एवं अंगद हनुमान मंदिर से लेकर जनपद पंचायत और जनपद पंचायत से ईएलसी चौक तक जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया वर्षों से यहां अतिक्रमणकारियों अपना अतिक्रमण रोड पर जमा कर यातायात को बाधित कर रहे थे नगर निगम आयुक्त के निर्देशन पर आज नगर निगम का अतिक्रमण दल अतिक्रमण कार्यों के कब्जा को हटाने पहुंच और जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को ध्वस्त किया। 6. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया बटकखापा में आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज विकासखंड हर्रई के बटकाखापा में आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान कलेक्टर ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावासआंगनवाड़ी नर्सरी केन्द्रआधार सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 7. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने महादेव मेले की तैयारी का लिया जायजा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा महादेव मेले की तैयारीयों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और व्यवस्थाओं के संबंध में जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने चर्चा के दौरान कहा कुछ समस्याएं स्थान स्तर बताई गई है उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 8. महादेव मेले के लिए सजने लगे त्रिशूल भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि बहुत ही विशेष पर्व है। महादेव के भक्त पूरे वर्ष महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं अब अगले महीने शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने त्रिशूल के साथ पचमढ़ी रवाना होने लगे है। दस दिनों तक चलने वाले मेले के लिए छोटे बड़े त्रिशूलों को पेंटर द्वारा रंग रूप दिया जा रहा है जहाँ श्रद्धालु अपनी मन्नतो के अनुसार त्रिशूल चढ़ाकर भगवान् शंकर को भेट करते है वही त्रिशूलों की कीमत 51 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक बाजार मैं उपलब्ध होते है सभी त्रिशूल आकर्षण का केंद्र बने हुए है वही प्रशासन द्वारा भक्तगणों के लिए जगह जगह पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। 9. अभाविप का कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पीजी महाविद्यालय परिसर के गेट के सामने किया प्रदर्शन किया जिसमे कॉलेज में छात्र छात्राओ को हो रही विभिन्न समस्या को लेकर प्रदर्शन के माध्यम से प्राचार्य को अवगत कराया। 10. आवारा कुत्तों के हमले से 2 बच्चे घायल इसराउमरिया में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को अपना शिकार बना लिया। बच्चों को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।