Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Feb-2024

भोपाल इन दिनों फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बना हुआ है। शहर में फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का सिलसिला लगातार चलता रहता है। इसी क्रम में गुरुवार से भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय कैंपस में ’वैंपायर सांगा’ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस के जैन ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों को भी एक्टिंग करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कैंपस में शूटिंग करने के लिए काफी अच्छी लोकेशंस है। वहीं फिल्म की स्टारकास्ट ने बताया कि यह एक सुपरनैचुरल फिल्म है। जिसमें वैंपायर और वेयर वुल्फ का रोमांस भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ कमाल के वीएफएक्स का कॉम्बो भी है जो इसे और भी खास बनाता है।