Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Feb-2024

बालाघाट - भाजपा कार्यालय में होगी श्रद्धांजलि सभा शनिवार को भाजपा कार्यालय में होगी श्रद्धांजलि सभा आचार्य विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि देगी भाजपा कांग्रेसियों ने मोदी गारंटी को बताया पूरी तरह झूठ किसानों की मांगों के समर्थन में धरना आंदोलन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन नगर को मिला नया स्विमिंग पुल मिनी स्टेडियम और लायब्रेरी सहित होगा 12 करोड़ के विकास कार्यों का निर्माण गुरुवार को भाजपा ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इसमें भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे और नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ​​​​​​आगामी 2 मार्च को भाजपा कार्यालय में आचार्य श्री विद्यासागर जी को श्रद्वांजलि दी जाएगी। भाजपा नेता अभय सेठिया ने कहा कि पार्टी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती है। विगत दिनों छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में परम पूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है। जिन्हें श्रद्वांजलि देने भाजपा कार्यालय में 2 मार्च को दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा है। जिसमें जिले के प्रमुख लोगों के साथ ही भाजपा परिवार मौजूद रहेगा। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव में जनता से किये गये घोषणाओं को पूरा नहीं करने व किसानों से की जा रही वादा खिलाफी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 फरवरी को स्थानीय कालीपुतली चौक में किसानों की उचित मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत पूर्व सांसद बोधसिंह भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित अन्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित मप्र के अंतर्गत गुरुवार को भोपाल में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में वीसी के माध्‍यम से जुड़कर 17551 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी के तहत नगर पालिका बालाघाट में विकसित भारत- विकसित मध्‍यप्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे नगरपालिका अध्‍यक्ष भारती ठाकुर कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एसपी समीर सौरभ ने विकास कार्यों का शिलान्‍यास किया। शिलान्‍यास किये गए विकास कार्यों में बालाघाट नगर में मुख्‍यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना-४ और कायाकल्‍प अभियान-२ के तहत 12 करोड़ 71 लाख रुपये के कार्य शामिल हैं। इसके अलावा जिले की ६ विधानसभाओं में विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में 70 करोड़ 96 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 158 विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्‍यास स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा किया गया। बालाघाट शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के हिंदी विभाग द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली एवं अतिरिक्‍त संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर के निर्देशानुसार स्‍वभाषा सप्ताह 21 फरवरी से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संगोष्ठी कविता वाचन मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान निबंध आलेख का आयोजन किया गया। स्‍वभाषा सप्ताह के माध्यम से अपनी भाषा एवं संस्कृति से जुड़ने हेतु तथा स्‍वभाषा के प्रति समाज में जागरूकता लाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्‍य है। संगोष्‍ठी में विद्यार्थी वर्ग से नेहा लिल्‍हारे नेत्रा बोहरे छाया नानवटकर आकाश नागोसे प्रणय राणा भागेंद्र पटले रेणुका राउत आदि ने स्‍वभाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर द्वारा स्‍वभाषा के महत्व पर प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए गए तथा स्‍वभाषा के जीवन में विकास के लिए आवश्‍यकता के बारे में बताया गया। छेत्र एवं ग्राम का सबसे बड़ा आयोजन भव्य शिव बारात प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल सेना उकवा और समस्त ग्रामवासियो के नेतृत्व में भव्य शिव बारात का आयोजन होने वाला है जो दिनांक 09/03/2024 दिन -शनिवार जिसमे देश की सुप्रसिद्ध झाकियों में से एक उत्तर प्रदेश की बाबा महाकाल की झाकिया एवं भूतों अघोरी की टोली एवं कर्नाटक से काली माता का अद्भुत स्वरुप एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रो का अलौकिक बेजोड़ संगम रहेगा एवं विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया है.वही महाकाल सेना उकवा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपील की है की भव्य ऐतिहासिक शिव बारात में ज्यादा से ज्यादा तादाद मैं आकर बाबा की बारात का हिस्सा बने एवं पुण्य लाभ अर्जित करें..... गुरुवार को नगरवाड़ा पवार समाज सर्कल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में राजा भोज की मूर्ति का अनावरण किया गया जहां पवार समाज के नवयुवकों के द्वारा चंगू टोला क्षेत्र के करीब 10 ग्रामों का भ्रमण कर बाइक रैली निकल गई इस दौरान राजा भोज की जयकारे लगाए और 7 फीट की राजा भोज की मूर्ति का अनावरण किया गया।