कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के 80 प्रतिशत उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है और 15 मार्च से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को यह बात शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए आए हुए थे। जीतू पटवारी ने बताया कि आगामी तीन मार्च को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए शिवपुरी जिले में आ रहे हैं। इस दौरान शिवपुरी में भारत छोड़ो न्याय यात्रा के जरिए वह लोगों से मुलाकात करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब यह पूछा गया कि आप आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे क्या। तो उन्होंने कहा पार्टी जो निर्देश देगी उसका पालन करूंगा।