जबलपुर पहुँचे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कमलनाथ के राजनीती से रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा की कमलनाथ कांग्रेस की अंतर कलह से पीड़ित है. इस वजह से इस तरह की बात कर रहे है. कांग्रेस के पास करने को कुछ बचा नहीं है. जबलपुर अधिवक्ता संघ के चुनावों की घोषणा हो चुकी है। वर्ष 2024-26 के लिए होने वाले अधिवक्ता चुनाव के लिए 29 फरवरी और 1-2 मार्च नामांकन पत्र भरने की तारीख है। 2 मार्च को ही नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जायेगी .6-7 मार्च को नामांकन पत्र फ़ाइनल हो जाएंगे। 18 मार्च को अधिवक्ता संघ के चुनाव की तारीख है वहीं 19 मार्च को वोटो की गिनती की जायेगी जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित नर्मदा नदी में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। महिला की लाश मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी में से बाहर निकाल मौत के कारणों की जाँच शुरू कर दी है. हालाँकि अब एफएसएल की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा की महिला की मौत कैसे हुयी। पुलिस ने मार्ग कायम कर महिला की मौत की जांच में जुट गयी है पूर्व विधायक एवं मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के जन्म दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मार्च को आयोजन समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। एक मार्च को शुक्रवार के दिन सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक सामुदायिक भवन बाई का बगीचा में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दंत रोग स्त्री रोग नाक कान गला रोग अस्थि रोग एवं पैथोलॉजी आदि के चैकअप के बाद मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा। जबलपुर के नगर निगम कार्यालय के भवन शाखा में पदस्थ नगर निगम के उप यंत्री यशवंत सोनी के नगर निगम के पूर्व कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारी नेता राम दुबे के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है जिसपर उप यंत्री यशवंत सोनी ने बताया कि करमेता जॉन की एक नक्शे को पास करने को लेकर पूर्व कर्मचारी राम दुबे के द्वारा कार्यालय के बाहर उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज व मारपीट की गई। मध्यप्रदेश के डिंडोरी में गुरुवार की तड़के सुबह हुए भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें कि 14 लोगों की मौत हो गईजबकि 20 लोग घायल हुए है। हासदे को लेकर जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना की जांच की बात कही है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से डिंडोरी तक की सड़क में कई टर्निंग है जिस वजह से अक्सर हादसा होते रहते है। घटना को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि हादसा बहुत दुखद हुआ है।