क्षेत्रीय
पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ हुए शोषण और अमानवीय व्यवहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी में भारी आक्रोश है । पश्चिम बंगाल की भारतीय जनता पार्टी के साथ अब मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है। गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा राज भवन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया । इस दौरान भाजपा नेत्री नेहा बग्गा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मध्य प्रदेश के राजभवन के बाहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया । और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा ।