देश की प्रख्यात गायिका भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में एक संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है । महिला दिवस के पूर्व आयोजित होने वाली इस संगीत संध्या में संगीत से लेकर मंच की अधिकांश व्यवस्थाएं महिलाओं द्वारा ही संभाली जाएंगी। श्रम श्री संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवी रामबाबू शर्मा ने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में एक शाम स्वर कोकिला के नाम संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन श्रम श्री संस्था और मिलन म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है । जो राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में 5 मार्च को आयोजित होगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूर्व मंत्री कृष्णा गौर शामिल होंगी ।