Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Feb-2024

1. मैं विदा होने के लिए तैयार हूं - कमलनाथ पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक चांद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है लेकिन डरिएगा मत यह इनका दिखावा है। भाजपा के पास राम मंदिर का पट्टा नही है यह मंदिर सबका है मंदिर जनता के पैसे से बना है। हम राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं वही भावुक हुई कमलनाथ ने जनता से कहा कि आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं यह तो आपकी मर्जी है मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। 2. गलत इलाज से मरीज की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में बीती रात मोटी रकम लेने और गलत इलाज से मौत का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मानवता अस्पताल में 40 वर्षीय रमेश बड़के खापाभाट का रहने वाला जिसकी कमर के नीचे बालतोड़ होने और दर्द बढ़ जाने से परिजनों ने उसे सोमवार को शहर के मानवता अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका मंगलवार की रात 11रू00 बजे करीब बालतोड़ का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन करने से पूर्व उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया और उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के 15 मिनट बाद उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया तब तक अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर मौके से फरार हो चुके थे। मृतक का मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम किया गया वहीं परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से जांच की मांग की है। 3. इलाज के नाम पर हो रहा था धर्मांतरण शहर में आज इलाज के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार परासिया रोड स्थित वंदना लॉन में ईसाई मिशनरी की चंगाई सभा चल रही थी इस सभा में पांच सौ से अधिक हिंदू परिवार मौजूद थे। जहां चंगाई सभा में बीमारियों को ठीक करने के बाद मरीज और उनके परिवार को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण कर दिया जाता है। जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस ने 8 से 10 लोगो को हिरासत में लिया। 4. 12 दिनों के लिए फिर बंद होगी ट्रेन जिले में रेल यात्रियों को लगातार ट्रेन रद्द होने के कारण कई महीनों से बार बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच फिर से नागपुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिनों के लिए बंद हो रही है शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन के कार्य हेतु नॉन इंटरलॉक वर्किंग के कारण इस ट्रेन को बंद किया जा रहा है जिसके कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है इसी के चलते रेलवे के आदेश में नागपुर शहडोल ट्रेन 28 फरवरी से 10 मार्च तक नहीं चलेगी इसी प्रकार शहडोल से नागपुर ट्रेन 29 फरवरी से 11 मार्च तक नही चलेगी। 5. तेंदुआ वन अमले की पकड़ से बाहर ग्रामीणों में दहशत सौसर और उसके आसपास के वनक्षेत्र में लगातार तेन्दुए का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग पिंजरा लगाकर भी तेंदुए को पकड़ने में कामयाब नज़र नही आया है। इसी बीच सोमवार को तेंदुए ने कोपरवाड़ी में किसान हेमंत बागड़े के कोठे में बंधी बछड़े का शिकार किया जिसके बाद वन विभाग लगातार तेंदुए को सर्च करने में लगा हुआ है। वहीं ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिकार के बाद अभी यह साफ नही हो पाया है कि शिकार मूवमेंट कर रहे तेंदुए ने किया है या फिर एक और तेंदुआ है। 6. खड़े ट्रक से जा भिड़ा दुपहिया सवार मौत पुलिस थाना तामिया की चौकी देलाखारी चौकी में खड़े ट्रक में दुपहिया वाहन के टकरा जाने से मौत का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार धनराज अपने टू व्हीलर वाहन से घर जा रहा था तभी रोड में खड़े ट्रक से जा भिड़ा जिससे सर पर गंभीर चोंट आने के कारण आसपास के लोगो ने घायल धनराज को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बंजारी गुढ़ी के पास का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 7. सांसद कप का फाइनल मैच रद्द स्थानीय इंदिरा गांधी प्रदर्शनी मैदान में चल रही सांसद क्रिकेट कप प्रतियोगिता के बीच लगातार दो दिन बारिश होने से क्रिकेट पिच को भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते मौसम विभाग ने 3 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी और मैदान कि परिस्थिति को देखते हुए 29 फ़रवरी को छिन्दवाड़ा सांसद कप का होने वाला फाइनल मैच फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है। 8. सब्जी व्यापारीयों ने की कलेक्टर से मुलाकात आज गुरैया के थोक सब्जी व्यापारी मंडल ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवाने और सब्जी व्यपारियो को शिफ्ट करने को लेकर मांग रखी। 9. स्वसहायता समूह की महिलाओं को मिला प्रशिक्षण कौशल विकास केंद्र में आज वन विज्ञान केंद्र के तहत अकाष्ठीय वन उत्पाद के मूल्यवर्धन विषय पर स्व सहायता समूह जिसमे रूखमणी फरिश्ता एवं धरोहर आजीविका स्व - सहायता समूह की 23 महिलाओं को केंद्र द्वारा विकसित मुनगा के पापड़ एवं जड़ी - बूटी से निर्मित मच्छर भगाने की अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। समूह की महिलाओं द्वारा उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर सीखा एवं दोनो उत्पादों को गृह उद्योग हेतु अपनाने में रुचि दिखाई। 10. समिति की स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम श्री शिव वाटिका समिति द्वारा जल संसाधन संभाग प्रांगण में समिती स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों द्वारा पूजन पाठ कर विशाल भंडारी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासी और समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।