Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Feb-2024

25 किलो गांजे के साथ कपड़ा व्यवसायी गिरफ्तार:पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा एक साथी फरार सोसायटी से किसानों को दिया जा रहा घटिया स्तर का खाद खेतों में पानी में तैर रहा उर्वरक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय काम बंद हड़ताल कर मांगों को लेकर रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन बालाघाट में कपड़ा व्यवसाय की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में संलिप्त परसवाड़ा के ग्राम शेरपार निवासी 24 वर्षीय मोहित पिता संतोष चतुर्वेदी को लालबर्रा पुलिस ने 25 किलो 682 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जबकि इसके साथ कपड़े दुकान में काम करने वाले गांजा तस्करी में सहयोगी प्रेम परते पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। घटना 27-28 फरवरी की दरमियानी रात्रि की है। किसानों द्वारा खरीफ की फसल के बाद वर्तमान में रबी की फसल लगाई गई है। किसानों द्वारा सहकारी सोसायटियों से खाद लिया जा रहा है। लेकिन सोसायटी के माध्यम से किसानों को घटिया स्तर का खाद दिया जा रहा है। लालबर्रा क्षेत्रों के किसानों को सोसायटी से जो खाद और सोडा का वितरण किया गया वह खेतों में पानी में घुलनशील न होकर ऊपर ही तैरता दिखाई दे रहा है। जिससे किसानों ने इसे रबी की फसल में उपयोग किया है। इससे किसानों की फसलों को नुकसानी होने की संभावना है। काफी समय से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने 28 फरवरी को आंगनवाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका सहायिका एकता संघ के बैनर तले एक दिवसीय काम बंद हड़ताल कर शहर मुख्यालय के बस स्टैण्ड धर्मशाला के समीप धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र ही मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के माध्यम से गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सम्बंधित ठेकेदारों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में कई ठेकेदारों ने ग्राम पंचायतों से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कई योजनाओं में बिजली कनेक्शन बिल नही भरने तथा स्थानीय समस्याएं बताई गई। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने ३ से ४ मार्च को सम्बंधित सरपंच सचिवों की प्रथक से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत झालीवाड़ा के सरपंच और सचिव पर पूर्व में विभिन्न कार्यो में भ्रष्टाचार किये जाने की शिकायत करने पर जांच में दोषी पाये जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने पर बुधवार को ग्राम पंचायत के पंचों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीईओ को ज्ञापन देकर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे पंचों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से पंच पद से इस्तीफा देंगे।