जिला स्वास्थ्य केंद्र की तरह राज्य शिक्षा केंद्र में लगे प्राइवेट वाहनों के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है । इसका खुलासा मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा सूचना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया । सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई जानकारी के आधार पर बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर राज्य शिक्षा केंद्र में लगे वाहनों की जानकारी एकत्रित कर यह खुलासा किया है उन्होंने एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र में टैक्सी कोटा की जगह प्राइवेट वाहनों को चलाया जा रहा है जबकि शासकीय दस्तावेजों में जानकारी कुछ और है इतना ही नहीं इन वाहनों को नियमों को दरकिनार कर लगाया गया है और मनमर्जी से पेमेंट तक दिया जा रहा है एक-एक वाहन को चंद महीनों में लाखों रुपए का पेमेंट जारी किया गया है जो एक बड़ा भ्रष्टाचारी है इस भ्रष्टाचार की शिकायत कांग्रेस द्वारा लोकायुक्त में करने की बात कही गई है ।