क्षेत्रीय
सागर जिले के महाराजपुर कस्बे में विगत मंगलवार रात्रि शराब दूकान के समीप मुख्य सड़क के किनारे स्थित साईकिल दुकान के शेड में 30 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई। रात्रि में सूचना के बाद पहुँची पुलिस द्वारा उसे घायल अवस्था में पाया गया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। घटना के कारण एवं हत्यारों के संबंध में अब तक कोई सुराग नही मिला है। पुलिस द्वारा जल्द ही खुलासा किये जाने की उम्मीद की जा रही है।